
padmavati row
जयपुर। फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सेंसर बोर्ड फिल्म पद्मावती में कुछ बदलावों के बाद रिलीज की अनुमति दे सकता है। सेंसर बोर्ड के इसी फैसले पर राजपूत करणी सेना एक बार फिर भड़क गई है और सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ की धमकी दी है। बता दें कि फिल्म के विवाद से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया इसमें जयपुर के दो अनुभवी इतिहासकारों में प्रोफेसर बीएल गुप्ता प्रोफेसर आरएस खांगरोत शामिल हुए।
करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ करेंगे। गोगामेड़ी ने आरोप लगाया कि फिल्म की समीक्षा के लिए जो कमेटी बनी थी उसने कई सीन को लेकर आपत्ति जताई लेकिन अंडरवर्ल्ड के दबाव की वजह से फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया जा रहा है।
फिल्म को U/A सर्टिफिकेट !
सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने पर सहमति जताई है। लेकिन साथ ही यह भी तय हुआ है कि यह सर्टिफिकेट उसे तभी दिया जाएगा जब फिल्म का नाम बदला जाएगा और उसके कुछ दृश्यों हटाए जाएंगे। घूमर डांस में भी कुछ बदलाव किया जाएगा। फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर ‘पद्मावत’ रखा जा सकता है और फिल्म दिखाए जाने के पहले यह नोट दिखाया जाएगा कि फिल्म ‘सती’ को महिमामंडित नहीं करती है।
लंबे समय से चल रह है विवाद
बता दें कि फिल्म को लेकर लंबे समय से हंगामा है। राजस्थान में फिल्म को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। आरोप है कि संजय लीला भंसाली ने पद्मावती के व्यक्तित्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। विवाद की वजह से 12 दिसंबर को प्रस्तावित फिल्म सेंसर में अटक गई और इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी। भंसाली को संसदीय कमेटी के सामने भी पेश होना पड़ा, जहां वो कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद राज रतन सिंह रावल के किरदार में नजर आएंगे।
Published on:
30 Dec 2017 05:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
