जानकारी के अनुसार वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में नदेसर का रहने वाला 25 वर्षीय युवक अखिलेश गुप्ता अपने मित्र की बरात में शामिल होने गुरुवार को सारनाथ से गाजीपुर के दिलदार नगर गया था। बरातियों के अनुसार द्वारपूजा के समय तक वह बैंड बाजे की धुन पर नाच रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद गायब हो गया। उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह बरात दुल्हन लेकर सारनाथ आ गई लेकिन दोपहर बाद तक अखिलेश अपने घर नहीं पहुंचा। उधर दिलदार नगर में वैवाहिक कार्यक्रम स्थल के समीप पुराने मकान में लोगों ने औंधे मुंह पड़े एक शव को देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुट गई। मृतक के कपड़ों की तलाशी में परिचय पत्र व अन्य सामान मिले जिसपर पुलिस ने नदेसर इलाके में रहने वाले अखिलेश के पिता विराट गुप्ता को मोबाइल पर सूचना दी। विराट गुप्ता अपने व बेटे के मित्रों के साथ तत्काल गाजीपुर पहुंचे। इधर वारदात की सूचना मिलते ही नदेसर क्षेत्र में लोगों के भीतर धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा। देर रात दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक सड़क पर आ गए और चक्काजाम कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की मांग थी कि चौबीस घंटे के भीतर अखिलेश के हत्यारों का राजफाश हो।