
जयपुर. जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से सोमवार को पाई समर कैम्प का आगाज हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स के साथ हर कैटेगिरी के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के पहले दिन जयपुराइट्स ने शूटिंग, डांस सहित कई एक्टिविटी की बारीकियों का समझना शुरू किया। कैंप में मंगलवार को भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
हर कोर्स अपने आप में खास
पाई समर कैम्प में 40 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें प्रतिभागियों को रेडियो जोकिंग, आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, राजस्थानी फोक डांस, जुम्बा, फोटोग्राफी, स्केटिंग, हिप-हॉप डांस, स्कैच कोडिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश, सेल्फ मेकअप, टर्टल ग्राफिक्स, आर्ट एण्ड क्राफ्ट सहित 40 से अधिक एक्टिविटी सिखने को मिल रही है। इसमें हर कोर्स अपने आप में खास है।
Published on:
23 May 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
