
पाई समर कैंप- बच्चे सीख रहे रोबोटिक्स
बच्चे सीख रहे रोबोटिक्स
महिलाएं उठा रही कुकिंग सीखने का लुत्फ
जयपुर।
पत्रिका इन एजुकेशन पाई की ओर से चल रहे। समर कैंप में बच्चे रोबोटिक्स के बारे में सीख रहे हैं तो महिलाएं राजस्थानी फोक डांस और कुकिंग सीख् रही हैं। बच्चे हों या फिर बड़े दोनों का ही पाई समर कैंप में इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में छोटे बच्चे रोबोटिक्स के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं तो महिलाएं भी अपना समय निकाल करबच्चे हों या फिर बड़े दोनों का ही पाई समर कैंप में इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में छोटे बच्चे रोबोटिक्स के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं तो महिलाएं भी अपना समय निकालकर कुकिंग के टिप्सबच्चे हों या फिर बड़े दोनों का ही पाई समर कैंप में इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में छोटे बच्चे रोबोटिक्स के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं तो महिलाएं भी अपना समय निकालकर कुकिंग सीख रही हैं। उन्हे यहां अलग् अलग् रेसिपी सीख ने मजा आ रहा है।
यह कैम्प इस बार मालवीय नगर के आर्च फॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस और मानसरोवर में टेक्नोलॉजी पार्क के पास अपेक्स कैम्पस शिप्रा पथ पर हो रहा है।
ये कोर्सेज़ हैं इस बार पाई में
स्केटिंग, चेस, पब्लिक स्पीकिंग पंजाबी एंड बॉलीवुड डॉस ,थिएटर एक्टिंग, स्पोकन इंग्लिश, बेसिक गिटार, कंटेम्परेरी डांस, पर्सनलिटी , मॉडलिंग पेंटिंग, हैंड राइटिंग,
जुम्बा, सेल्फ डिफेंस, फोटोग्राफी, एयर राइफल और पिस्टल, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, डिजिटल डिजाइन ,टीवी एंकरिंग, रेडियो जॉकी, शेक स्मोथीज एंड मॉकटेल्स जैसे कोर्सेज़
Published on:
25 May 2022 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
