29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए पुरानी कार पर पेंटिंग

Auto parts की अपसाइकलिंग और डिजाइनर फर्नीचर को क्यूरेट करने को बढ़ावा देने की पहल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 11, 2021

सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए पुरानी कार पर पेंटिंग

सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए पुरानी कार पर पेंटिंग

जयपुर। सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के सकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र में चल रहे सस्टेन बाय कार्टिस्ट के 8वें दिन शनिवार को पुरानी मर्सिडीज कार पर लाइव पेंटिंग की गई। कलाकार एम. बाकर. श्रीकांत रंगा और धनेश दत्त ने लाइव पेंटिंग के साथ कार पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस एग्जिबिशन में पुराने कार के पाट्र्स और ऑटोमोटिव वेस्ट के उपयोग से ऑटो पाट्र्स की अपसाइकलिंग और डिजाइनर फर्नीचर को क्यूरेट करने को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की गई है। एग्जिबिशन 12 सितंबर तक चलेगी।

सातवां वेतनमान लागू कराने की मांग
जयपुर। राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षकों का 7 वां वेतनमान लागू करने की मांग की है। संघ के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी और सचिव हितेश सैनी ने बताया कि राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 1000 शिक्षक अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित हैं, जबकि 7 वां वेतनमान जनवरी 2016 से ही लागू हो गया था। राज्य के अन्य सभी विभागों में 7 वां वेतनमान लागू किए हुए लगभग 6 वर्ष गुजर चुके हैं लेकिन पॉलिटेक्निक शिक्षकों के प्रयासों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।