scriptRajasthan Cricket: एसएमएस स्टेडियम में अब नहीं दिखेंगे पाक खिलाड़ी, दानिश कनेरिया की तस्वीर भी हटाई | Pak players will no longer be seen in Rajasthan SMS Stadium, Danish Kaneria's picture also removed | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Cricket: एसएमएस स्टेडियम में अब नहीं दिखेंगे पाक खिलाड़ी, दानिश कनेरिया की तस्वीर भी हटाई

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर की तस्वीर नहीं दिखाई देगी।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बाद कड़ा फैसला लेते हुए पाक के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया की तस्वीर भी वॉल ऑफ ग्लोरी से हटा दी है।

जयपुरMay 20, 2025 / 09:06 am

anand yadav

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर

सौरभ कुमार गुप्ता
भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव के साथ अब राजस्थान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) और उससे जुड़ी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन भी अपने स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक कर रही हैं। इसी के तहत, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर की तस्वीर नहीं दिखाई देगी।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बाद कड़ा फैसला लेते हुए पाक के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया की तस्वीर भी वॉल ऑफ ग्लोरी से हटा दी है। वॉल पर विदेशी खिलाड़ियों की तस्वीर लगाने की परंपरा 1969 से शुरू हुई थी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर

2019 पुलवामा हमले के बाद भी लिया था सख्त फैसला

1969 से अब तक आरसीए की वॉल ऑफ ग्लोरी पर पाकिस्तान के 25 खिलाड़ियों की तस्वीरें लगी हुई थीं, लेकिन अब यहां एक भी तस्वीर नहीं है और सभी को हटा दिया गया है। 2019 से वॉल ऑफ ग्लोरी से पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का सिलसिला शुरू हुआ था। दरअसल, 2019 में पुलवामा हमले के बाद आरसीए ने दानिश कनेरिया के अलावा सभी पाक खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी थीं।
यह भी पढ़ें

चारधाम यात्रा में ठगी का जाल: रहें अलर्ट, फर्जी वेबसाइट्स से ठग श्रद्धालुओं की जेब पर डाल रहे डाका

जयपुर में पाक ने खेले हैं टेस्ट और वनडे

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने एक टेस्ट और चार वनडे मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने यह टेस्ट मैच 21 फरवरी 1987 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने जयपुर में 4 वनडे भी खेले हैं। इसमें तीन भारत और एक श्रीलंका से खेला था। यहां पाकिस्तान ने आखिरी मैच भारत से 18 नवंबर, 2007 में खेला था। पाक ने तीन वनडे जीते और एक हारा है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर

क्या दूसरे राज्य क्रिकेट संघ सीख लेंगे

अब सवाल उठ रहा है कि क्या आरसीए के बाद देश की अन्य राज्य क्रिकेट एसोसिएशन भी अपने यहां से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाएंगी। हर राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की फोटो लगी होती हैं।
यह भी पढ़ें

New Township Policy: यूडीएच नहीं, कैबिनेट देगी मंजूरी, अब सीएम ही कर पाएंगे बदलाव

अब किसी के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी

दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले एकमात्र हिंदू क्रिकेटर हैं। वह सोशल मीडिया पर भारत का समर्थन भी करते हैं और इस कारण उन्हें पाकिस्तान में आलोचना भी झेलनी पड़ती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभी सिर्फ दानिश कनेरिया की तस्वीर ही लगी हुई थी लेकिन आरसीए की एडहॉक कमेटी ने इसे भी हटा दिया। उनका कहना है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में जो माहौल है, उसमें पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Cricket: एसएमएस स्टेडियम में अब नहीं दिखेंगे पाक खिलाड़ी, दानिश कनेरिया की तस्वीर भी हटाई

ट्रेंडिंग वीडियो