26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब दूल्हा साेने के जूते आैर टार्इ पहनकर निकला ताे देखकर फटी रह गर्इ हर किसी की आंखें

जब दूल्हा साेने के जूते आैर टार्इ पहनकर निकला ताे फटी की फटी रह गर्इ हर किसी की आंखें।

2 min read
Google source verification
groom gold outfit

जयपुर। 18 अप्रेल को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया सावे काे लेकर बाजार में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। अक्षय का अर्थ है जिसका क्षय न हो।

नाम के अनुरूप ही अक्षय तृतीया अक्षय है। आखा तीज के नाम से प्रसिद्ध यह दिन हमारी सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ है। भारत में सर्वाधिक विवाह इसी दिन होते हैं।

दूल्हे की तस्वीरें साेशल मीडिया में वायरल
राजस्थान में अक्षय तृतीया के दिन सबसे अधिक विवाह हाेंगे, जिनमें दूल्हा आैर दुल्हन आैर परिजन व रिश्तेजदार सजे-धजे नजर आएंगे। शादी में सबसे ज्यादा दुल्हन की ज्वेलरी आैर पौशाकों पर सबकी नजर हाेती है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान में एक दूल्हा इन दिनाें चर्चा में है।

राजस्थान में साेशल मीडिया पर इस दूल्हे की तस्वीरें जमकर वायरल हाे रही हैं। खास बात यह है कि शादी में दूल्हे ने दुल्हन से भी ज्यादा साेना पहना हुआ था। उसने न सिर्फ सोने के जूते पहने थे, बल्कि टाई भी सोने की थी।

लाहौर के व्यवसायी सलमान शाहिद ने अपने वलीमे में सोना पहनने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने गोल्ड कलर का सूट, सोने के जूते और सोने की टाई पहनी थी। 32 तोले के वजन वाले जूते की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में करीब 17 लाख रुपए और 10 तोले वजन की गोल्डन टाई की कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।

'सोने का ताज तो जूते क्यों नहीं'
मजेदार बात ये थी कि दूल्हे ने गोल्डन सूट भी पहना था, जिस पर सोने के महंगे क्रिस्टल भी दमक रहे थे। दूल्हे से जब सोना पहनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था और हमेशा से ही सोने के जूते पहनना चाहता था।

लोग सोने का ताज पहनते हैं, लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जूते भी सोने के पहने जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि एक जूते को बेचकर किसी का इलाज किया जा सकता था।

दूसरे ने लिखा कि मैं दुल्हन को देखना चाहता हूं, अगर दूल्हे के इतने नखरे हैं तो दुल्हन के कैसे होंगे। दूल्हा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है और 7 बहनों का अकेला भाई है।