14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu and Kashmir: एलओसी पर फिर सक्रिय हुए पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड

अभी कश्मीर घाटी में आतंकियों के पास अफगानिस्तान से थर्मल इमेजिंग और इरेडियम सैटेलाइट फोन होने मामला का सामने आया था कि मंगलवार को गर्मी के साथ आतंकी आहट लाइन आफ कंट्रोल पर शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लांच पैड पर आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। खुफिया सूत्रों की माने तो इन लांच पैडस पर 90 से 100 आतंकियों के होने की सूचना है।

2 min read
Google source verification
encounter-underway-anantnag-kulgam-lashkar-e-taiba-terrorist-killed.jpg

फाइल फोटो

जयपुर
अभी कश्मीर घाटी में आतंकियों के पास अफगानिस्तान से थर्मल इमेजिंग और इरेडियम सैटेलाइट फोन होने मामला का सामने आया था कि मंगलवार को गर्मी के साथ आतंकी आहट लाइन आफ कंट्रोल पर शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लांच पैड पर आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। खुफिया सूत्रों की माने तो इन लांच पैडस पर 90 से 100 आतंकियों के होने की सूचना है।
सैन्य अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान को इन आतंकियों को भारत में भेजने से पहले कई बार सोचना होगा क्योंकि इस्लामाबाद अभी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में है। पाकिस्तान आतंकी ढांचे को खत्म कर दे यह उम्मीद नाजायज है। सबसे बड़ा संकट ही आतंकियों को पालने वाली पाकिस्तानी सेना के साथ है।
पाकिस्तान में राजनीतिक हालत बदल गए हैं। नए हालत में पाकिस्तानी सेना अमरिकियों की पिटठू बनी नजर आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार हमलावार हैं। ऐसे में अब पाकिस्तानी सेना के पास मात्र एक मुददा है जो उनकी सारे किए कराए पर पर्दा डाल सकता है और वह कश्मीर है। ऐसे में वह एक बार फिर से आतंक को हवा देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

अफगानिस्तान में प्रशिक्षण
आतंकियों को खूंखार और खतरनाक बनाने के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने इस बार फिर से अफगानिस्तान में सैन्य ग्रेड का प्रशिक्षण दिया है। अब यह आतंकी गर्मी में बर्फ पिघलने के साथ जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। यह हमेशा होता आया है।

अमावास्या की रात सबसे मुफीद
आतंकियों के लिए अमावस्या की रात को घुसपैठ को सबसे मुफीद मानते हैं। जैसे जैसे रात में चांद का समय आसमान में कम होता है। वैसे ही घुसपैठ ज्यादा होती है। इस समय कृष्ण पक्ष शुरू हो चुका है। ऐसे में आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी भी पूरी कर रहे हैं।

बालाकोट के बाद घबरा गया था पाकिस्तान
2019 में बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान सहम गया था। उसने आतंकी गतिविधियों से दूरी बना लांचपैड को कुछ दिन के लिए होल्ड कर दिया था। इसके बाद पिछले साल अगस्त से एक फिर से एलओसी के निकट सभी आतंकी लांचपैड को सक्रिय कर दिया गया।

एलओसी पर युद्धविराम

पिछले साल से भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच एलओसी पर युद्धविराम चल रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने समय का इस्तेमाल अपनी स्थिति को लांचपैड के इर्दगिर्द मजबूत बनाने में किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने लगभग 8000 टन रक्षा सामग्री एकत्र की है।

सीमा पर 60 हैवी कैलिबर तोप
पाकिस्तानी सेना की कारिस्तानी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक तरफ तो पाकिस्तानियों को खाने के लाले पड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा पर 60 हैवी कैलिबर तोपों की तैनाती कर रहा है। भारतीय सेना भी एलओसी पर रणनीतिक बढ़त बनाए हुए है। सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए घुसपैठ रोधी ग्रिड और निगरानी को और मजबूत किया गया है।