25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी आतंकी अशरफ ने अजमेर में बिताए डेढ़ साल, झाड़-फूंक की आड़ में करता रहा रैकी

अजमेर में डेढ़ साल तक झाड़-फूंक करता रहा आतंकी अशरफ! प्रारंभिक पड़ताल में करीब 14 साल पहले अजमेर आना पता चला, दरगाह इलाके में एक धार्मिक स्थल में डेढ़ साल तक ठहरा, झाड़-फूंक की आड़ में करता रहा रैकी

less than 1 minute read
Google source verification
a1_1.jpg

जयपुर / अजमेर। दिल्ली में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने अजमेर को भी ठिकाना बनाया था। वह पत्नी के साथ दरगाह इलाके में एक धार्मिक स्थल में डेढ़ साल तक ठहरा। अजमेर में आरोपी झाड़-फूंक की आड़ में रैकी करता रहा। अशरफ के अजमेर में ठहरे जाने की सूचना से मंगलवार को जिला पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कम्प मच गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पड़ताल में पाक आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने करीब 14 साल पहले अजमेर भी आना कबूला है। वह डेढ़ साल तक सपत्नीक अजमेर में रहकर झाड़-फूंक करते रहने के बाद वापस बिहार लौट गया। सूत्रों के मुताबिक उसने देहलीगेट इलाके में धर्मगुरू के जरिए वृद्धा के साथ में धार्मिक स्थल को ठिकाना बना रखा था।

हरकत में आई जांच एजेंसियां

प्रारंभिक सूचना के बाद जिला पुलिस, इंटेलीजेंस ब्यूरो व सीआईडी के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई। खुफिया एजेंसियों ने अपने स्तर पर भी पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से जिला पुलिस को कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

यह है बिहार कनेक्शन
जानकारी के अनुसार अजमेर के देहली गेट क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल में मौजूद धर्मगुरू व वृद्धा के बिहार से होने की सूचना है। पुलिस व खुफिया एजेंसी इसकी पड़ताल में जुटी है। गौरतलब है कि मोहम्मद अशरफ की पत्नी भी बिहार से ताल्लुक रखती है। पुलिस पड़ताल में आए तथ्यों को खंगालने में जुटी है।

सिलिगुड़ी के रास्ते हुआ दाखिल

प्रारंभिक पड़ताल में मोहम्मद अशरफ का भारत में असम के सिलिगुड़ी के रास्ते दाखिल होना पता चला है। जहां से वह बिहार पहुंचा। भारत आने के बाद उसने फर्जी दस्तावेजों से अपना पासपोर्ट बनवा बिहार में ही निकाह कर लिया।