8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालनहार योजना : भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण की जानें नई प्रक्रिया, प्रदेश में 7 लाख से अधिक लाभा​र्थियों को लाभ

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) के अधीन संचालित पालनहार योजना (palanhaar yojna) के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन व नवीनीकरण घर बैठे ही चेहरे के जरिए हो सकेगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने अंबेडकर भवन में गुरुवार को पालनहार फेस रिकॉग्निशन और नवीनीकरण मोबाइल ऐप लाॅन्च किया।

less than 1 minute read
Google source verification
पालनहार योजना : भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण की जानें नई प्रक्रिया, प्रदेश में 7 लाख से अधिक लाभा​र्थियों को लाभ

पालनहार योजना : भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण की जानें नई प्रक्रिया, प्रदेश में 7 लाख से अधिक लाभा​र्थियों को लाभ

जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) के अधीन संचालित पालनहार योजना (palanhaar yojna) के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन व नवीनीकरण घर बैठे ही चेहरे के जरिए हो सकेगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने अंबेडकर भवन में गुरुवार को पालनहार फेस रिकॉग्निशन और नवीनीकरण मोबाइल ऐप लाॅन्च किया। प्रदेश में पालनहार योजना के तहत 7 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।

पालनहार का ऐसे होगा सत्यापन

जूली ने कहा कि पालनहार मोबाइल ऐप से वार्षिक भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण करने के लिए मोबाइल पर पालनहार मोबाइल ऐप व फेस आरडी ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐप शुरू करने पर सबसे पहले स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी लेना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद पालनहार के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें एक सेशन के दौरान एक से अधिक पालनहार का भी सत्यापन किया जा सकेगा।