29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनामा लीक्स में भी अग्रवाल परिवार शामिल

व्यवसायी सुधीर अग्रवाल के व्यापारिक ठिकानों पर छापा

2 min read
Google source verification
a2.jpg

भोपाल। दुनियाभर में तहलका मचाने वाले पनामा लीक्स में भी भास्कर समूह का नाम जुड़ा हुआ है। इनमें नीतिका अग्रवाल भास्कर समूह में निदेशक हैं, जो पवन अग्रवाल की पत्नी हैं।

खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) ने अपनी वेबसाइट पर टैक्स हैवन देशों में पैसा रखने वालों की जो जानकारी साझा की थी।

पनामा पेपर पनामा स्थित मोसेक फॉन्सेका नामक विधि फर्म के वो दस्तावेज हैं जो निवेशकों को कर बचाने, काले पैसे को सफेद करने और अन्य कामों से जुड़े होते हैं।

डीबी कॉर्प में नीतिका की हिस्सेदारी 1.90 फीसदी है। जबकि इसी कंपनी में उनके पति पवन अग्रवाल 10.12 फीसदी, ससुर रमेश चंद्र अग्रवाल 17.46 फीसदी, जेठ सुधीर अग्रवाल और गिरीश अग्रवाल भी निवेशक हैं।

नीतिका ने अपने घर अरेरा कालोनी का जो पता (ई-1/79) दिया है, इस पर पवन अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, नमिता अग्रवाल के भी वोटर कार्ड बने हैं। डीबी कॉर्प दैनिक भास्कर अखबार की प्रकाशक कंपनी है।