
voting
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में तीन चरणों में हुए पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए मतदान के बाद आज मतगणना का दिन है। तीनों चरणों के लिए मतगणना के बाद आज चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। तेज सर्दी को देखते हुए चारों जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो हो जाएगी। चारों जिलों में तीन चरणों में कुल 67.25 फीसदी मतदान हुआ है।
इधर कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए मतदान स्थलों पर केवल प्रत्याशी और उसके पोलिंग एजेंट को ही मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। तीनों चरणों के लिए 4 जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत सदस्य, 4 जिला प्रमुख चार, 4 उप जिलाप्रमुख, 30 प्रधान और 30 उप प्रधान के लिए चुनाव होना है।
जो हारा वो बाड़ाबंदी से बाहर
तीन चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद पिछले 3 दिन से बाड़ाबंदी में रह रहे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए भी आज परेशानी का दिन है। दऱअसल जो भी भाजपा-कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव हारेगा वो बाड़ाबंदी से बाहर हो जाएगा और उसकी जगह निर्दलीय और बागी प्रत्याशी ले लेंगे। दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने बागियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों से भी संपर्क साधा है।
परिणाम बात साफ होगी चुनावी तस्वीर
इधर 4 जिलों में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव की मतगणना संपर्क होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि कितनी पंचायतों और जिला परिषद में किसे बहुमत है ,और किसे नहीं? साथ ही बोर्ड बनाने के लिए भी निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों की जरूरत पड़ेगी या नहीं? हालांकि अभी तक जितने भी चुनाव पूर्व में हुए हैं उनमें अधिकांश जगह बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने बोर्ड बनाने में अहम भूमिका अदा की है।
23 दिसंबर को होगा प्रधान- प्रमुख का चुनाव
वहीं पंचायत और जिला परिषद चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव 23 दिसंबर को होगा। पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्य प्रधान के लिए वोट करेंगे तो जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य जिला प्रमुख के लिए चुनाव वोट करेंगे। उप जिला प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को होगा और इसी के साथ चारों जिलों में पंचायत जिला परिषद चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
Published on:
21 Dec 2021 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
