जयपुर। जेएलएन मार्ग से सटी पंचशील कॉलोनी के लोगों ने 200 फीट की पट्टी पर रविवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया। उक्त जमीन पर कुछ दिन पहले अवैध रूप से बाउंड्री कर ली गई थी और उसको जेडीए ने ध्वस्त किया था।
कॉलोनी के हनुमान सिंह शक्तावत ने बताया कि जिस जमीन को जेडीए अपना मानने को तैयार नहीं है। उसके सारे साक्ष्य जेडीए में दे चुके। लेकिन, अधिकारी नि:शुल्क समर्पित जमीन को जेडीए का मानने को तैयार नहीं है।
तारबंदी कराए और बोर्ड लगवाए जेडीए
यज्ञ में आए लोगों का कहना है कि खाली पड़ी 12000 वर्ग गज जमीन पर तारबंदी कराए और बोर्ड लगवाकर सुरक्षित करे।
कॉलोनी के नियमन के लिए उक्त जमीन वर्ष १९९२ में नि:शुल्क सपॢमत की थी। जेडीए के अधिकारियों ने समर्पण के दस्तावेज तक जोन से गायब कर दिए।