20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्कूली बच्चे बनेंगे शांति दूत, पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की पहल

स्कूल स्टूडेंट्स में लेखन की कला विकसित करने के साथ ही चरित्र निर्माण और संस्कार सृजन के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी महापुरुषों पर संस्मरण लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 10, 2023

स्कूल स्टूडेंट्स में लेखन की कला विकसित करने के साथ ही चरित्र निर्माण और संस्कार सृजन के लिए Pandit Jawaharlal Nehru Bal Sahitya Academy महापुरुषों पर संस्मरण लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी। छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ‘मेरे महापुरुष’ संस्मरण लेखन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। योजना के तहत उन्हें महापुरुषों के संस्करण पढकऱ अपने शब्दों में लिखकर भेजने होंगे, अकादमी विजेताओं को भी पुरस्कृत करेगी। प्रतियोगिता दो चरणों छठी से आठवीं और नवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स केलिए होगी। प्रथम वर्ग के बच्चों को 500 शब्दों और दूसरे वर्ग के बच्चों को 700 शब्दों में अपनी प्रविष्टि भेजनी होगी प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि Meremahanbalsahityaacademy@gmail.com पर 23 जून तक भेज सकेंगे।

इन पर लिख सकेंगे संस्मरण

प्रतिभागी महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, जाकिर हुसैन ,डॉ. भीमराव अंबेडकर, अब्दुल कलाम आजाद,डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, विजय सिंह पथिक, जमनालाल बजाज, अर्जुन लाल सेठी, लक्ष्मी सहगल, केसरी सिंह बारेठ, गोविंद गुरु,रतन शास्त्री, दुर्गा भाभी, ज्योतिबा फुले, अशफाक उल्ला खान, लाल बहादुर शास्त्री शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण.पत्र और विजेताओं को इनाम उसी जिले में अकादमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे ।

‘हम हैं शांति दूत’ उपाधि व नकद पुरस्कार

अकादमी की ओर से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग से राज्य स्तर पर चुने गए प्रथम दस दस बच्च्चों को ‘हम हैं शान्ति दूत’ उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में हर जिले में जिला स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर दोनो वर्गों में से प्रथम दस-दस बच्चों को एक-एक हजार रुपए नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और पुस्तकें इनाम में दी जाएंगी।

करें आवेदन

प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि कम्प्यूटर पर टाइप कराकर भेजने से अपना नाम, पता, पिनकोड, स्कूल का नाम, मोबाइल नंबर,ई मेल, शहर और जिले के नाम के साथ महापुरुष का नाम जिन पर संस्मरण लिखा है और अपनी रचना का शीर्षक लिखना अनिवार्य होगा। उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्हें इससे क्या प्रेरणा मिलती है। अकादमी चुनी हुई रचनाओं की पुस्तकें प्रतियोगिता बच्चों के नाम के साथ प्रकाशित करेगी जिसे बाद में सभी को भेजा जाएगा ।