scriptpenther : रात्रि को पुलिस गश्त की गाड़ी के सामने आया पैंथर, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप | Patrika News
जयपुर

penther : रात्रि को पुलिस गश्त की गाड़ी के सामने आया पैंथर, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप

जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में लगातार पैंथरों कि बढ़ती संख्या को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। रात करीब 3:30 बजे रायसर थाना पुलिस कि एक टीम सरकारी गाड़ी से क्षेत्र में गश्त कर रही थी और इसी दौरान दंताला मीणा वाले रास्ते में अचानक एक पैंथर दहाड़ता हुआ पहाड़ी से उतरकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ गया।

जयपुरJun 10, 2025 / 08:11 am

Mohan Murari

– जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में करीब 50 पैंथरों है मूवमेंट

जयपुर। जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में लगातार पैंथरों कि बढ़ती संख्या को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। रात करीब 3:30 बजे रायसर थाना पुलिस कि एक टीम सरकारी गाड़ी से क्षेत्र में गश्त कर रही थी और इसी दौरान दंताला मीणा वाले रास्ते में अचानक एक पैंथर दहाड़ता हुआ पहाड़ी से उतरकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ गया। पैंथर को देखकर पुलिस कर्मी घबरा गए और गाड़ी रोक ली। इसके बाद पैंथर आराम से पुलिस की गाड़ी के आगे करीब 4-5 मिनट तक घूमता रहा। पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाइल फोन से पैंथर के मूवमेंट की रील बना ली। वहीं किसानों ने कहा कि क्षेत्र में पैंथरों कि संख्या अधिक होने के कारण हम लोग रात्रि को खेत में जाने से घबराते हैं और तो और रायसर से रामगढ़ बांध के रास्ते में भी रात के समय बाइक चालकों को पैंथर मिलता रहता है जिसके चलते बाइक चालक समय रहते हुए घर पहुंच जाते हैं। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने कहा कि रायसर थाना क्षेत्र में करीब 72 गांव आते हैं और रात्रि को हमारी पुलिस टीम पुरे क्षेत्र में अलग-अलग गश्त करती है। रात को हेड कांस्टेबल सतीश शर्मा अपनी टीम के साथ दंताला की तरफ जा रहें थे और उनकी गाड़ी के सामने अचानक पहाड़ से उतरकर एक पैंथर आ गया जिसको देखकर उन्होंने गाड़ी रोक ली थी। 
जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में करीब 50 पैंथरों का मूवमेंट

रायसर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में करीब 50 पैंथर है बाकी 11 जून को वन्य जीवों कि मतगणना की जाएगी इसके बाद ही इनकी संख्या का स्पष्टीकरण होगा।

Hindi News / Jaipur / penther : रात्रि को पुलिस गश्त की गाड़ी के सामने आया पैंथर, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो