
जयपुर के घाट की गुणी स्थित नाहरसिंह बाबा के मंदिर में घुसा पैंथर शावक। (सभी फोटो - दिनेश डाबी)

भीड़ देखकर वह घबरा कर मंदिर की सीढि़यों में जा छिपा।

फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेंकुलाइज किया।

डॉ. अरविंद माथुर ने किया शावक को ट्रेंकुलाइज।

मंदिर के महंत पंडित रमेश जी आचार्य शावक को देखा।

आमागढ की पहाडी पर हैं नर्सिंग बाबा का मंदिर।


