
education news
जयपुर . सीबीएसई की 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के पेपर लीक ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की प्लानिंग का गणित ही बिगाड़ दिया है। घर-घर में बच्चे और अभिभावक इसे लेकर परेशान हैं। इससे उन विद्यार्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग शुरू करने की पहले ही योजना बना चुके हैं। कई विद्यार्थियों की कोचिंग कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। इसकी वे फीस भी जमा करा चुके हैं। कई लोगों की छुटिटयों में बाहर जाने की जो प्लानिंग थी, वह भी फेल हो गई है। विद्यार्थी और उनके अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा फिर से होने से उन्हें मानसिक परेशानी तो हुई ही है साथ ही आर्थिक भार भी पड़ा है।
25 को 12 वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा
12 वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा अब 25 अप्रेल को होगी। एचआरडी मंत्रालय स्कूल शिक्षा के सचिव अनिल स्वरूप के अनुसार 10 वीं गणित के बारे में 15 दिन में फैसला होगा। 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेना है, इसलिए उनकी परीक्षा अभी करा रहे रहे हैं।
टिकट रद्द कराए
सीबीएसई की 10 और 12 वीं की परीक्षा लगभग अप्रेल के मध्य तक समाप्त होनी थी। एेसे में कई परिवारों ने बाहर घूमने जाने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए पहले से ही टिकट कराना और अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कई परिवारों ने तो पिछले दो दिनों में ही अपनी यात्राओं के टिकट रद्द भी करा दिए हैं।
कोचिंग कक्षाएं 11 अप्रेल से शुरू होनी हैं। इसके लिए फीस भी जमा करा दी। अब लीक हुए पेपरों की परीक्षा इस तिथि के बाद हुई तो बच्चों के लिए परेशानी होगी।
पीयूष जैन अभिभावक, महेशनगर
बेटे की परीक्षाएं बुधवार को समाप्त होनी थी। गुरुवार को ही उसके बाहर जाने के टिकट करा रखे थे। लेकिन अब टिकट रद्द कराना पड़ा है।
अनुराधा, अभिभावक, प्रेमनगर द्वितीय
Published on:
31 Mar 2018 11:10 am
