
'Paper Man' Vinay Sharma in 'Chaturang'
Artist Corner:
राजस्थान फोरम ने कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए एक बार फिर से शुरू की गई कार्यक्रमों की ऑनलाइन श्रंखला ‘चतुरंग’ की दूसरी कड़ी में इस बार देश-विदेश में पेपरमैन के नाम से विख्यात चित्रकार और कला संग्राहक विनय शर्मा कला प्रेमियों से रूबरू हुए। शनिवार को विनय ने लालसोट गांव से शुरू होकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे अपने कलात्मक सफर में आए विभिन्न पड़ावों के बारे में बताया और खुद के स्थापित हैरिटेज म्यूजियम में रखी हमारी परम्परा से जुड़ी वस्तुओं की भी जानकारी दी। विनय ने बताया कि लालसोट गांव में बचपन में लकड़ी की तख्ती पर लिखा “क“ मेरी कलात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम बना। धीरे धीरे ये कलात्मक सफर गांव से होता हुआ शहर में आया और फिर कैसे अंतर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया पता ही नहीं चला।
परंपरा को बनाया अभिव्यक्ति का माध्यम
उन्होंने कहा कि मैंने हर उस वस्तु को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया जो हमारी परंपरा का अंग रही हो, और मेरी इसी जीजीविशा ने मुझे इन वस्तुओं के संग्रह के लिए भी प्रेरित किया। विनय ने कहा परंपरा को साथ लिए बिना किसी भी देश की प्रगति संभव नहीं है। इस से पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में राजस्थान फोरम के वरिष्ठ सदस्य एवं जाने-माने चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय ने ऑनलाइन आकर कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की और विनय शर्मा के बारे में बताया।
अब महीने में दो बार होगी चतुरंग श्रंखला
राजस्थान फोरम के अध्यक्ष पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट ने बताया कि कलाकारों की मांग पर चतुरंग श्रंखला अब महीने में दो बार दूसरे और अंतिम शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसमें अब राजस्थान के सुदूर जिलों में रहकर कला साधना कर रहे जरूरतमंद कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। आगामी कड़ी में 27 नवम्बर को अलवर जिले के राजगढ़ में रहकर नाट्य के उत्थान के लिए कार्य कर रहे रंगकर्मी किशोर मुखर्जी का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Published on:
13 Nov 2021 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
