24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरालम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट देवेंद्र झाझडिय़ा और ओलंपियन अर्जुनलाल जाट को किया सम्मानित

कृषि मंत्री ने किया सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 16, 2021

पिथोरा चित्रकला शैली जो धार्मिक अनुष्ठान के समान : महापात्रा

पैरालम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट देवेंद्र झाझडिय़ा और ओलंपियन अर्जुनलाल जाट को किया सम्मानित,पैरालम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट देवेंद्र झाझडिय़ा और ओलंपियन अर्जुनलाल जाट को किया सम्मानित,पिथोरा चित्रकला शैली जो धार्मिक अनुष्ठान के समान : महापात्रा


जयपुर

कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने गुरुवार को यहां सिरसी रोड स्थित जैन निकुंज में टोक्यो पैरालम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले देवेन्द्र झाझडिय़ा और ओलम्पिक सेमीफाइनल खेलने वाले अर्जुनलाल जाट का स्वागत किया।
कटारिया ने दोनों खिलाडिय़ों को माला और साफा पहनाकर राजस्थानी परम्परा अनुसार सम्मान किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाडिय़ों ने दुनिया में देश प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। आप दोनों की मेहनत और संघर्ष से प्रेरणा लेकर गांव और पिछड़े इलाके के बच्चे भी खेलों में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। ग्रामीण खेलों का आयोजन और खिलाडिय़ों के लिए बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के साथ राज्य में पहली बार सैकड़ों खिलाडिय़ों को एक साथ आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी मुहैया कराकर उनके भावी करियर को सुरक्षा प्रदान की है। इस अवसर पर राजस्थान ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल व्यास और कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश गढ़वाल उपस्थित थे।