26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में लकवे के मरीजों का रहना—खाना फ्री, खुला लकवाघर

जयपुर में अब लकवे के मरीजों के लिए लकवाघर खुला है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में लकवे के मरीजों का रहना—खाना फ्री, खुला लकवाघर

जयपुर में लकवे के मरीजों का रहना—खाना फ्री, खुला लकवाघर

जयपुर। जयपुर में अब लकवे के मरीजों के लिए लकवाघर खुला है। जहां लकवा व कोमा के मरीज रहेंगे। यहां इन मरीजों के लिए रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। यह लकवाघर आगरा रोड पर जामडोली में खुला है। रविवार को लकवाघर का शुभारंभ हुआ।

एसएमएस अस्पताल में कार्यरत न्यूरोसर्जन डॉ मुकेश भास्कर की ओर से यह लकवाघर शुरू किया गया है। डॉ मुकेश ने बताया कि वह लंबे समय से लकवे व कोमा के मरीजों का निशुल्क इलाज करते है। ऐसे में कई मरीज ऐसे भी आते है। जो जयपुर में इलाज कराते है। लेकिन उनके पास जयपुर में इलाज के दौरान रहने व खाने की कोई व्यवस्था नहीं होती है। इलाज लंबा चलता है ऐसे में जयपुर में दूसरी जगह रूककर इलाज व रहने खाने का खर्च वहन नहीं कर पाते है। कई मरीजों को देखा तो उन्होंने ये सेवा करने की ठानी। जिसके बाद उन्होंने लकवाघर की शुरूआत की है। लकवाघर में 20 मरीजों के रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।

वहीं रविवार को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ मुकेश भास्कर ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।