18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए की कार्रवाई, पाराशर सर्किल हटाया

जेडीए अधिकरियों के मुताबिक तय मानक से ज्यादा वाहनों की संख्या बढऩे पर सर्किल की जगह ट्रैफिक लाइट लगाया जाना आवश्यक है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Mar 04, 2015

जेडीए ने सरदार पटेल मार्ग पर महर्षि पाराशर सर्किल को भी शनिवार को हटा दिया। इसके पीछे सर्किल के लिए जरूरी मानकों से दोगुने से ज्यादा वाहन दबाव होने का तर्क दिया गया है।

इसके लिए कंसलटेंट से वाहन दबाव की रिपोर्ट भी तैयार कराई गई। यहां सभी दिशाओं से प्रतिघंटा 6800 वाहन गुजर रहे हैं, जबकि तीन हजार वाहनों का आवागमन होने तक सर्किल होना जरूरी बताया गया।

जेडीए अधिकरियों के मुताबिक तय मानक से ज्यादा वाहनों की संख्या बढऩे पर सर्किल की जगह ट्रैफिक लाइट लगाया जाना आवश्यक है।

सर्किल के बीच लगी महर्षि पाराशर की प्रतिमा को आईसीआईसीआई बैंक हिस्से की तरफ ग्रीन बेल्ट में लगाया गया है। इसके लिए गुमटी तैयार की गई। इसके बाद जेडीए अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्किल हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।

जेडीए के अधिशासी अभियंता महेश गोयल ने बताया कि रविवार को ग्रेवल सड़क बनाई जाएगी। इसके एक-दो दिन बाद डामरीकरण होगा।

जेडीए ने एक माह पहले यहां ट्रैफिक लाइटें लगा दी थी, जिससे सर्किल हटाया जा सके। लेकिन बिना सर्वे कराए सर्किल हटाने पर सरकार स्तर पर आपत्ति आई। इस मामले में नगरीय विकास विभाग ने भी जेडीए आयुक्त को ट्रैफिक दबाव का आकलन करने और सर्किल हटाने के बाद परेशानी नहीं होने का अध्ययन करने के निर्देश दिए थे।