जयपुर। महर्षि पाराशर ब्राह्मण परिषद (राष्ट्रीय) व पाराशर समाज, जयपुर के तत्वावधान में अग्रवाल कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवक—युवती परिचय सम्मेलन का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त व प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ पाराशर ने की। विशिष्ट अतिथि सुभाष पाराशर, नहनू लाल पाराशर शिवाड़ वाले व पार्षद अशोक गर्ग थे। जयपुर अध्यक्ष संजय पाराशर ने बताया कि समारोह में पाराशर समाज जयपुर के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास, पवन पाराशर, कष्णा व्यास, मधुसुदन शर्मा, गोपाल शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, चंद्रेश पाराशर, गौरव पाराशर, पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक, सतीश पाराशर तथा शिक्षाविद डॉ. संजय पाराशर, डॉ. सीमा पाराशर, डॉ. सांवर लाल पाराशर, इन्दौर तथा पत्रकारिता में योगदान के लिए सविता व्यास आदि को पाराशर गौरव सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय पाराशर ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने शिरकत की।