
जयपुर . ट्रांसपोर्टनगर और खो-नागोरियान थाना पुलिस ने पारदी गैंग के तीन शातिर नकबजनों को दबोचा है। आरोपित गुना, मप्र से ट्रेन से जयपुर आते थे और वारदात कर फिर दिल्ली भाग जाते थे। गिरोह ने खो-नागोरियान क्षेत्र में ही तीन वारदात करना कबूला है। यह वारदात जून और जुलाई माह की है। शातिरों ने एक वारदात सीकर की कबूली हैं। पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने खुलासा किया है कि वारदात से पहले मकान में पूजा-पाठ करते हैं या शौच करके जाते हैं। यह उनके लिए शुभ होता है।
यह भी पढें :किसने बनाए बांग्लादेशियों के स्थानीय पहचान पत्र
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार खेजड़ा, धरनावदा (गुना, मप्र) निवासी 20 वर्षीय अम्बर, 22 वर्षीय बब्बर सिंह उर्फ कालू और 20 वर्षीय पुरुषोत्तम हैं। तीनों ने रैकी करके बंद मकान या मकान व दुकानों से नकबजनी करते हैं। गिरोह नकदी का बंटरवारा कर लेते हैं, जबकि गहने और अन्य सामान को गुना में बेचते हैं। आरोपित इसके अलावा ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स, बैग और अटैची चोरी करते हैं।
प्रदेश में हैं आधा दर्जन गैंग
आरोपितों ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि गुना के आधा दर्जन से अधिक गैंग राज्य के अलग-अलग जिलों में घूम रहे हैं। आरोपित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या सड़क पर सो जाते हैं।
पहले रैकी फिर वारदात
थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड बब्बर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि ट्रेन से उतर कर गिरोह ऑटो या रिक्शा से शहर के बाहरी इलाकों घूमते हैं। दिन में रैकी करते हैं, फिर रात में मौका मिलते ही वारदात करते हैं। रैकी करने के लिए गिरोह के लोग कूड़ा बीनने वाले भी बन जाते हैं।
Published on:
25 Sept 2017 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
