27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणीति और राघव की राजस्‍थान में होगी शादी!, चौपड़ा उदयपुर तो चड्ढा जयपुर में देख रहे परफेक्ट वेन्यू

ParineetiInUdaipur प्रियंका चौपड़ा के बाद अब परिणीति भी राजस्‍थान में ही करेंगी शादी!, सगाई के बाद पहली बार उदयपुर पहुंची परिणीति, राघव जयपुर में तलाशेंगे परफेक्ट वेन्यू

less than 1 minute read
Google source verification
Parineeti chopra and raghav chadda

जयपुर। बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की सगाई हाल ही दिल्ली में हुई थी। वहीं, अब दोनों ही परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं। परिणीति लेकसिटी में तो राघव पिंकसिटी में वेडिंग वेन्यू देखेंगे। दरअसल, परिणीति चोपड़ा सगाई के बाद पहली बार शनिवार को उदयपुर पहुंची। वे यहां होटल लीला में ठहरी हैं।

उदयपुर में चूंकि कई सेलिब्रिटीज शादी कर चुके हैं और परिणीति की सेलिब्रिटी बहन प्रियंका चोपड़ा भी जोधपुर में रॉयल वेडिंग कर चुकी हैं तो ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में ही लेकसिटी या पिंकसिटी में से कोई एक जगह परिणीति की वेडिंग डेस्टिनेशन बन सकती है।

परिणीति चोपड़ा शनिवार सुबह 9.30 बजे की फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंची। यहां से वे सीधे होटल लीला के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने किया। वह होटल लीला के बाद पर्यटन उपनिदेशक के साथ होटल उदयविलास भी गईं। पर्यटन उपनिदेशक ने उदयपुर और उदयपुर के आसपास के पर्यटन स्थलों व होटलों के बारे में जानकारी दी।

वहीं जानकारी के अनुसार, आप सांसद राघव चड्ढा भी पहले उदयपुर पहुंचने वाले थे लेकिन वे अब जयपुर जाएंगे और वहां वेडिंग वेन्यू देखेंगे। जबकि परिणीति उदयपुर में रविवार तक ठहरेंगी। इसके बाद रविवार को वे भी जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।