
कोयला संकट : परसा कॉल ब्लॉक के लिए अब मुख्यमंत्री खुद करेंगे बात
कोयला संकट : परसा कॉल ब्लॉक के लिए अब मुख्यमंत्री खुद करेंगे बात
— ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी जताई चिंता
जयपुर। कोयला संकट के बीच परसा कॉल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को लेकर अब ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Rajasthan Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) ने भी चिंता जताई है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जल्द इस मसले का हल निकलेगा। इस कोल माइंस को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) अब खुद छत्तीसगढ़ सीएम से बात करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार से फोरेस्ट की मंजूरी मिलते ही परसा कॉल ब्लॉक से खनन का काम शुरू हो सकेगा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख चुके है।
ऊर्जा विभाग का जिम्मा संभालने के बाद ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने महकमे में मैराथन बैठकें शुरू कर दी है। दो दिनों तक मंत्री भंवर सिंह भाटी महकमे के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा कर रहे है। पहले दिन बुधवार को अक्षय ऊर्जा निगम की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री भंवर सिंह भाटी पत्रकारों से बातचीत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयां राजस्थान में लग सके, इसके प्रयास किए जा रहे है। इससे राजस्थान के लोगों को सस्ती बिजली के साथ रोजगार भी मिलेगा।
मार्च तक 75 हजार कृषि कनेक्शन का टारगेट...
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगले साल मार्च तक करीब 75 हजार कृषि कनेक्शन का टारगेट पूरा हो जाएगा। पिछले डेढ़ साल से सामान की कमी से कृषि कनेक्शन जारी करने में दिक्कतें आ रही थी। बिजली के पोल कम मिले। ठेकेदारों ने कीमते बढ़ा दी थी, अब नए सिरे से टेंडर कर दिए गए है। अब पोल की सप्लाई शुरू हो गई है। प्रदेश में 31 दिसंबर 2012 तक कृषि कनेक्शन के लिए किए गए आवेदनों के कनेक्शन आगामी 31 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे। 75 हजार किसानों ने डिमांड राशि जमा करा रखी है। इस सभी को मार्च से पहले कृषि कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
सभी जिलों में दो ब्लॉक में मिलेगी किसानों को बिजली...
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि रबी फसल के लिए 17 जिलों में दो ब्लॉक में बिजली देना शुरू कर दिया है, जल्द ही अन्य जिलों में भी दो ब्लॉक में किसानों को बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से किसानों के लिए दो ब्लॉकों में बिजली देने की बात कही गई थी।
नए जीएसएस और फीडरोें की स्थापना प्राथमिकता में...
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि लोगों को निर्बाध व गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आधारभूत संरचना विकसित करना हमारी प्राथमिकता मेें है। समयवद्ध कार्ययोजना बनाकर नए जीएसएस और फीडरोें की स्थापना की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने ली बैठक...
ऊर्जा मंत्री भाटी ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, ऊर्जा विकास निगम, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और विद्युत उत्पादन निगम की बैठक ली। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अक्षय ऊर्जा से सोलर ऊर्जा में राजस्थान देश का नेतृत्व कर रहा है। कुसुम ए योजना में देश में 11 प्लांट लगे हैं, जिनमें से 10 प्लांट राजस्थान में है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में सोलर एनर्जी क्षेत्र में निवेशकों को सोलर प्लांट की प्लेटें व उपकरण तैयार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चेयरमैन डिस्कॉम व प्रबंध निदेेशक ऊर्जा विकास निगम भास्कर ए. सावंत ने प्रजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा विकास निगम और विद्युत प्रसारण निगम की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक में ये हुए शामिल....
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल, चेयरमैन डिस्काम्स भास्कर ए. सावंत, विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आरके शर्मा, जेएस आलोक रंजन व निगमों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Published on:
01 Dec 2021 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
