जयपुर। अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से मंगलवार को बूंदी के खोजागेट रोड स्थित प्लाजा में परशुराम जयंती महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस दौरान महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक सम्मान, भामाशाह सम्मान, समाज रत्न व प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई। 6 मई को परशुराम वाटिका में प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इसमें 65 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।