24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन से गिरा पहाड़ी का हिस्सा, हादसा टला

जैतपुर खींची पहाड़ी पर हादसा टला : जैतपुर खींची पहाड़ी में सिद्ध आश्रम संगम धाम बारा के पास बुधवार को खनन कार्य करते समय अचानक पहाड़ी का बढ़ा हिस्सा आ गिरा। खनन कार्य में लगी हुई एलएनटी मशीन पत्थरों के नीचे दब गई।

2 min read
Google source verification
खनन से गिरा पहाड़ी का हिस्सा,  हादसा टला

खनन से गिरा पहाड़ी का हिस्सा, हादसा टला

जयपुर। जैतपुर खींची पहाड़ी में सिद्ध आश्रम संगम धाम बारा के पास बुधवार को खनन कार्य करते समय अचानक पहाड़ी का बढ़ा हिस्सा आ गिरा। खनन कार्य में लगी हुई एलएनटी मशीन पत्थरों के नीचे दब गई। पत्थरों के नीचे दबने से मशीन चकनाचूर हो गई। वक्त रहते मशीन चालक ने कूदकर जान बचाई। वहीं खनन कार्य में लगे हुए ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टरों को दूर ले गए। इससे बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुन लोग भागते हुए पहाड़ी की ओर दौड़ पड़े। पहाड़ी के बड़े हिस्से को गिरा देखकर ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल उठे।

मौत छूकर निकली
खनन कार्य देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि एलएनटी मशीन चालक व ट्रैक्टर चालकों के पास से मौत का मंजर गुजर गया। हादसा घटित होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को लेकर भाग खड़े हुए वहीं एलएनटी मशीन चालक भी भाग खड़ा हुआ। खनन कार्य करने वाली जगह वीरान रही।

इनका कहना है
घटना की जानकारी नहीं थी। मौके के लिए स्टाफ रवाना किए। समय-समय पर स्टाफ खनन कार्य की जांच करता है।
प्रताप मीणा, एसएमई, खनन विभाग

लापरवाही से खनन
जानकारों की मानें तो जिस जगह खनन कार्य किया जा रहा है, वहां लापरवाही से खनन किया जा रहा है। एलएनटी मशीन का डीजल व समय बचत के लिए एलएनटी मशीन चालक पत्थरों की नीचे से कटाई कर बड़े हिस्से को गिराता है, जिससे पहाड़ी का वह हिस्सा गिरने से डीजल व समय बच सके। एलएनटी मशीन भी कम चलानी होती है। यही लापरवाही बुधवार को बड़ी भारी पड़ सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते हुए ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि नियमानुसार अगर पहाड़ी के ऊपर से गिरा कर धीरे-धीरे खनन कार्य किया जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।

IMAGE CREDIT: Patrika.com

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग