
प्रतिभागियों ने कठपुतलियों का श्रृंगार करना सीखा
जयपुर, 20 जून।
जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित ऑनलाइन सेशन 'स्ट्रिंग द पपेट्स' ('String the Puppets') का समापन रविवार को हुआ। सेशन का संचालन कलाकार बंगाली भाट एंड ग्रुप ने किया। इस सेशन में प्रतिभागियों को विभिन्न रंगों का उपयोग करके कठपुतलियों को पेंट करना, हाथों को जोडऩा, उन्हें वस्त्र पहनाना और धागे से बांधना सिखाया गया। कठपुतली को रंग लगाते समय विभिन्न ऑयल कलर्स (Oil colours) का प्रयोग किया गया। भाट ने बताया कि कठपुतली को कुशलता से रंगने के लिए कलाकार का हाथ बहुत स्थिर होना चाहिए। 22 जून को अवाज मोहम्मद 'बंजिंग बैंगल्स' ('Bunging Bangles') पर ऑनलाइन सेशन आयोजित होगा। इस सेशन में विशेषज्ञ कौशल और तकनीकों के माध्यम से पारंपरिक चूडिय़ां बनानी सिखाई जाएंगी। प्रतिभागियों को इन चूडिय़ों के पीछे के इतिहास से भी परिचित कराया जाएगा।
यूथ एम्पावरमेंट सोसायटी (यस) की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
Published on:
20 Jun 2021 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
