
जयपुर/
देश में अभी मतदान में विशेष योग्यजनों की भागीदारी बेहद कम है। चुनाव आयोग इनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह जानकारी दी।
हरिशचंद माथुर राज्य लोक सेवा प्रशासन संस्थान में 'सुगम मतदान’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि देश भर में विशेष योग्यजनों के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं बेहतरीन काम कर रही है। आने वाले चुनावों में आयोग स्वीप में और अधिक फंड देने तथा विशेष योग्यजनों को चुनाव के दिन परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर चर्चा करेगा। कार्यशाला में जो भी सुझाव आएंगे उनमें से चयनित सुझावों को आगामी चुनावों में अमल में लाने के प्रयास किए जाएंगे।
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने कहा कि विशेष योग्यजन चुनाव आयोग लिए वीआईपी वोटर हैं। ज्यादा से ज्यादा विशेष योग्यजनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने निर्वाचन विभाग की ओर से शुरू किए गए ‘वृहद मतदाता पंजीकरण‘ अभियान और ‘सबल’ अभियान की प्रशंसा की।
राजस्थान पहले स्थान पर ...
उपचुनाव आयुक्त ने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने एक साल में ढाई लाख से ज्यादा विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची में जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है। आयोग हर साल एक थीम पर काम करता है। 2018 में आयोग ने 'सुगम निर्वाचन’ की थीम रखी। जब तक प्रत्येक मतदाता का पंजीकरण नहीं होगा और हर व्यक्ति मतदान नहीं करेगा तब तक आयोग निरंतर नए प्रयास करता रहेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहंती ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जो भी नियम विशेष योग्यजनों के लिए बने हैं वे प्रायोगिक रूप से लागू हों ताकि उन्हें वास्तविक मदद मिल सके। सरकार ने केवल चार महीनों में 9.55 लाख विशेष योग्यजनों का सर्वे कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का अहम काम किया है। अगस्त-सितंबर माह में एनसीसी व बड़ी क्लास के छात्रों को खासतौर पर विशेष योग्यजनों की चुनाव में मदद के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि हर मतदाता लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाता है। विभाग प्रदेश के सभी विशेष योग्यजनों का पंजीकरण कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने का हर संभव प्रयास करेगा।
Published on:
16 Apr 2018 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
