गंगरारक्षेत्र में बुधवार दोपहर ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने
से पीछ चल रही रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इससे तीन-चार यात्रियों को चोट
आई।
दोपहर डेढ बजे भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ रही अजमेर-रतलाम रोडवेज बस आगे चल
रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने और गाय को बचाने के चक्कर में रोडवेज चालक
को भी अचानक ब्रेक लगाने पडे।
इससे तीन-चार यात्रियों के मुंह पर चोटे आई।
बस के आगे का कांच भी टूट गया। बाद में इसी बस से बस स्टैंड पर पहुंचे
यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण बस सेवा से अस्पताल ले जाया
गया।