27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता खाना की खानापूर्ति, सामान्य यात्रियों को नहीं मिल रहा सस्ता भोजन

-जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की हो रही दिक्कत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Aug 30, 2023

जयपुर जंक्शन।

जयपुर जंक्शन।

जयपुर. जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को जयपुर जंक्शन पर सस्ता खाना उपलब्ध करवाने की रेलवे की योजना महज खानापूर्ति साबित हो रही है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने जयपुर जंक्शन पहुंचकर पड़ताल की तो सामने आया कि सस्ते खाने के लिए लगाए काउंटर कई दिनों से बंद पड़े हैं। ज्यादातर ट्रेनों में जनरल कोच आगे व पीछे की ओर लगे होते हैं। उसमें सफर करने वाले यात्रियों को महज 20 रुपए में सस्ता खाना (जनता खाना) उपलब्ध हो, इसके लिए गत 14 जुलाई से जनता खाना की उपलब्धता के लिए जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आगे व पिछले हिस्से पर काउंटर बनाए गए थे, लेकिन कई दिनों से वे बंद हैं।

यह है सुविधा
यात्रियों को 20 रुपए में सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाना था। जिसमें 7 पूड़ी, सब्जी, अचार दिया जाना है। इसके अलावा 50 रुपए में कॉम्बो पैकेट भी है, जिसमें भोजन के अतिरिक्त क्षेत्रीय व्यंजन और स्नैक्स हैं।

निरीक्षण हो तो लगा देते काउंटर
एक वेंडर ने बताया कि रेलवे अधिकारी का दौरा, निरीक्षण या कोई कार्यक्रम होता है तो उस दिन काउंटर लगा दिए जाते हैं। एक-दो दिन के बाद उसे हटा देते हैं। उनका कहना है कि 20 रुपए में खाना व 3 रुपए में पानी का पाउच उपलब्ध कराना आसान नहीं है। इसलिए खानापूर्ति करनी पड़ रही है।

एक की बहाना खत्म खाना
इधर, फूड स्टॉल्स व अन्य काउंटर्स पर भी जनता खाना उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर भी संचालकों के पास एक ही बहाना है कि खाना खत्म हो गया है। जबकि उनकी स्टॉल्स पर लगे बैनर में फूड आइटम्स की रेट लिस्ट में जनता खाना का जिक्रहै।

शिकायत मिली है
स्टॉल्स पर नियमित सस्ता खाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसकी शिकायत मिली है। इसके लिए आईआरसीटीसी को भी लिखा है। क्योंकि इसकी जिम्मेदारी उनके पास है।

-मुकेश सैनी, सीनियर डीसीएम, जयपुर रेल मंडल

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग