26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की राह नहीं रही आसान, अब तक 12 ही जीते

-1952 से लेकर 2019 तक 12 ही निर्दलीय प्रत्याशियों को लोकसभा में जीत मिली, करणी सिंह सर्वाधिक पांच बार बीकानेर से निर्दलीय सांसद चुने गए

2 min read
Google source verification
aaa.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनावों में कई बार से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर अपना दमखम दिखा रहे हों लेकिन लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की राह आसान नहीं है। लोकसभा चुनाव में भी अधिकांश सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते हैं, पर विधानसभा की तरह लोकसभा उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाती है। हालांकि राजस्थान में भी 1952 से अब तक कई ऐसे मौके आए हैं जब निर्दलीय प्रत्याशी भी लोकसभा के सांसद चुने गए हैं। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां सीधा मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच ही रहता आया है। हालांकि 2019 में भाजपा के समर्थन से हनुमान बेनीवाल रालोपा के बैनर तले लोकसभा सांसद चुने गए थे।

अब तक 12 ही निर्दलीय सांसद बने
प्रदेश में 1952 से लेकर 2019 तक हुए लोकसभा चुनाव में केवल 12 ही निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा सांसद चुने गए हैं। जिन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा सांसद चुने गए हैं उनमें बीकानेर, जयपुर, दौसा, नागौर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, पाली और जालोर सीटें हैं। निर्दलीय प्रत्याशी को अंतिम बार जीत 2009 के लोकसभा चुनाव में मिली जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दौसा से निर्दलीय चुनाव जीते थे।

पहले आम चुनाव में 5 निर्दलीय सांसद
1952 में हुए पहले आम चुनाव में करणी सिंह बीकानेर, जसवंत राज मेहता जोधपुर, गिरिराज सिंह भरतपुर, भवानी सिंह जालोर और जनरल अजीत सिंह पाली से निर्दलीय लोकसभा सांसद चुने गए थे।

करण सिंह पांच बार निर्दलीय सांसद
बीकानेर राज परिवार के पूर्व करणी सिंह पांच बार बीकानेर से निर्दलीय सांसद रहे हैं। वे 1952 से लेकर 1971 तक लगातार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।

बूटा सिंह भी निर्दलीय सांसद रहे
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे बूटा सिंह भी 1998 में टिकट कटने के बाद बागी होकर जालोर से निर्दलीय चुनाव लड़े और सांसद चुने गए थे।

अब तक ये चुने गए निर्दलीय सांसद

नाम--------------------- वर्ष-------- लोकसभा सीट
-करणी सिंह-------- 1952 से 1971--- बीकानेर
-हरिश्चंद्र शर्मा---------- 1957-------- जयपुर
-जीडी सोमानी--------- 1957-------- नागौर
-जसवंत राज मेहता---- 1952------- जोधपुर
-कृष्णा कुमारी-------- 1971------- जोधपुर
-काशीराम गुप्ता------ 1962------- अलवर
-गिरिराज सिंह------- 1952-------- भरतपुर
- जनरल अजीत सिंह-- 1952------- पाली
भवानी सिंह---------- 1952------ जालौर
-बूटा सिंह---------- 1998------- जालौर
- किरोड़ी लाल मीणा--2009------दौसा

वीडियो देखेंः- Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul Gandhi ने दिया ऐसा बयान | भौखलाई BJP | Bharat Jodo Nyay Yatra News