
Coronavirus: कतर से आए द्वारका जिले के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
जयपुर में कोटा के एक मरीज की कोविड-19 जांच के मामले में सरकारी व निजी लैब की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव व नेगेटिव आई है। परिजनों का कहना है कि इससे उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है।
परिजनों ने जब जयपुर के निजी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल व अन्य एक लैब में जांच करवाई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। 11 जून को कोटा निवासी एक बुजुर्ग जयपुर के निजी अस्पताल में रूटीन जांच के लिए पहुंचे। यहां पहले सैंपल लेकर जांच कराने को कहा तो उनकी निजी अस्पताल कोरोना में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 और 13 जून को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में बुजुर्ग के दो अलग-अलग सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। साथ आए उनके दो बेटों सहित कार चालक, सुरक्षा स्टाफ की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके है। ऐसे में कोरोना की पहचान को लेकर संशय बना रहता है।
Published on:
15 Jun 2020 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
