
'बदनाम गली' में नजर आएंगे दिव्येंदु और अभिनेत्री पत्रलेखा
जयपुर। 'प्यार का पंचनामा' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अपने काम का लोहा मनवा चुके अभिनेता दिव्येंदु आने वाली एक वेब फिल्म 'बदनाम गली' में एक 'बहुत ही धार्मिक व्यक्ति' की भूमिका निभाते और पत्रलेखा के चरित्र का समर्थन करते नजर आएंगे।
दिव्येंदु ने एक बयान में कहा, 'मैं रणदीप सिंह सोढ़ी नाम का एक किरदार निभा रहा हूं। लोग उसे रानो कहते हैं। वह पंजाब के एक अच्छे परिवार से आता है, वह वास्तव में अपने जीवन के बारे में उलझन में है। वह कुछ चीजों से काफी चिढ़ता है। वह एक धार्मिक इंसान है।'
उन्होंने कहा, 'उनके बारे में कुछ बातें हैं जो मुझे बहुत पसंद आई। अपने परिवार के साथ मतभेद के कारण, उसने दिल्ली जाने और खुद से कुछ शुरू करने का फैसला किया।'
फिल्म की कहानी पर बताते हुए दिव्येंदु ने कहा, 'कहानी इस बारे में है कि मेरा चरित्र इस 'बदनाम गली' में कैसे आता है, जहां वह पत्रलेखा के चरित्र से मिलता है, जो एक सरोगेट मां की भूमिका निभा रही है। कहानी उन लोगों के चारों ओर घूमती है, जो पत्रलेखा के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं और सरोगेसी को नहीं समझते। रणदीप पत्रलेखा समर्थन करता है। अभिनेत्री का कहना है कि यह एक चुनौतीपूर्ण मगर दिलचस्प भूमिका है।
बता दें कि जी5 की फिल्म 'बदनाम गली' 10 मई को रिलीज होगी। पत्रलेखा इसके साथ राज और दामिनी शेट्टी द्वारा निर्देशित 'व्हेयर इज माइ कन्नड़का' नामक कन्नड़ फिल्म में भी काम कर रही हैं। वह पहली बार कन्नड़ सुपरस्टार गणेश के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी।
Published on:
03 May 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
