27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, श्रमदान कर बदल डाली बावड़ियों की सूरत

खानिया और झालाना की बावड़ियों की हुई कायापलट, ली जल संरक्षण की शपथ पत्रिका के आह्वान पर रविवार को सैकड़ों लोग प्राचीन जल स्त्रोतों को बचाने के लिए आगे आए। पत्रिका अमृतं जलम् अभियान के तहत दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खानिया में रंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी और झालाना स्थित प्राचीन कालक्या माता के मंदिर स्थित बावड़ी में श्रमदान किया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

May 22, 2022

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, श्रमदान कर बदल डाली बावड़ियों की सूरत

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, श्रमदान कर बदल डाली बावड़ियों की सूरत

जयपुर. पत्रिका के आह्वान पर रविवार को सैकड़ों लोग प्राचीन जल स्त्रोतों को बचाने के लिए आगे आए। पत्रिका अमृतं जलम् अभियान के तहत दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खानिया में रंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी और झालाना स्थित प्राचीन कालक्या माता के मंदिर स्थित बावड़ी में श्रमदान किया गया। जिसमें विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और छात्रों समेत स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रमवीरों की मेहनत से दोनों बावड़ियों की चंद घंटों में ही कायापलट हो गई।

रंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में प्रयास एक कोशिश संस्था से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया। संस्था अध्य्क्ष रोहित व्यास ने बताया कि बीते कई सालों से पत्रिका की इस पहल से जुड़ा हुआ हूं, ये अभियान जल संरक्षण की दिशा में वरदान साबित हो रहा है। जन सुरक्षा विकास समिति के महासचिव एडवोकेट आशीष गौतम ने कहा कि पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर युवा भी जल संरक्षण के लिए आगे आ रहे हैं। जयपुर ईस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने कहा कि जल के बिना कुछ भी संभव नहीं है। वार्ड पार्षद प्रकाशचंद शर्मा और पूर्व पार्षद मोहन मीणा ने कहा कि ये अभियान भूमि के जल स्तर को बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

जल की एक-एक बूंद बचाने की शपथ

इस दौरान राजस्थान स्काउट गाइड से गिर्राज प्रसाद शर्मा, के के शर्मा, केशव ग्लोबल एकेडमी के निदेशक प्रवीण भारद्वाज, तालकटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, समाजसेवी पंकज दायमा, सुखपाल बसवाल, डॉ नितिन चौधरी, मनीष शर्मा, हिमांशु व्यास, बाल किशन मीणा, लाला राम झारवाल, कैलाशचंद झरवाल, कमल शर्मा, विजय गुर्जर, अशोक मीणा और हरिओम जयसवाल, केशव पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्रों समेत अन्य मौजूद रहे। इस बीच सभी ने जल संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए जल की एक-एक बूंद बचाने की शपथ भी ली।

ये भी बने अभियान का हिस्सा

सरोकार के इस अभियान में युवा शक्ति मंच से विकास शर्मा, धर्मेश भारद्वाज, महेंद्र माली, अधिवक्ता अनिल कसाना और पवन के अलावा स्टनमन, अंजली, हर्षवर्धन, अर्पित, तरुण, प्रवेश, ललित, भावना, सूथिक्ष समेत अन्य भागीदार बने।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: NSS के स्वयंसेवकों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर चमकाई प्राचीन बावड़ी