
जयपुर। पत्रिका और फोर्टी वीमन विंग ओर से मासिक लेट्स टॉक शो का आयोजन बुधवार दोपहर ढाई से चार बजे तक वीआईटी कैम्पस, जगतपुरा में किया जाएगा। शो का विषय 'अन्नोन डार्क सीक्रेट्स ऑफ लाइमलाइट' रखा गया हैं।
फोर्टी वीमन विंग की वाइस प्रेसीडेंट डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि हर महीने आयोजित किए जाने वाले लेट्स टॉक शो में यंग जनरेशन से चर्चा करेंगे कि उन्हें ग्लैमर और लाइमलाइट में रहने के लिए क्या कीमत अदा करनी पड़ती हैं। साथ ही लाइमलाइट के पीछे के ऐसे क्या सीक्रेट्स हैं जो दुनिया के सामने नहीं आ पाते।
टॉक शो की मुख्य वक्ता आईपीएस और डीसीपी हैडक्वार्टर जयपुर पुलिस डॉ. अमृता दुहान, मिसेज इंडिया 2019 श्वेता मेहता मोदी, फाउंडर एंड सीईओ जीसीईसी परेश होंगे। इसके अलावा फोर्टी वीमन विंग की प्रेसीडेंट नेहा गुप्ता, सैकेट्री अलका अग्रवाल, आरएएस अजय असवाल और पब्लिशर प्रशान्त गुप्ता भी शामिल होंगे।
लेट्स टॉक शो को पत्रिका टीवी, पत्रिका फेसबुक पेज और यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा। प्रोग्राम का मॉडरेशन डॉ. सुनीता शर्मा और शैलेंद्र शर्मा करेंगे। टॉक शो के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा।
Published on:
04 Aug 2021 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
