6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ‘हम साथ हैं’ अभियान: गर्म वस्त्र, कंबल और उपहार पाकर नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

टीम मित्राय की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म कपड़े, कंबल, एंपलीफायर और बेडशीट आदि वितरित किए गए। जरूरत के उपहार पाकर दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 13, 2024

पत्रिका 'हम साथ हैं' अभियान: गर्म वस्त्र, कंबल और उपहार पाकर नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

पत्रिका 'हम साथ हैं' अभियान: गर्म वस्त्र, कंबल और उपहार पाकर नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

जयपुर। पत्रिका के 'हम साथ हैं' अभियान के तहत रविवार को वीकेआई स्थित लुई-ब्रेल नेत्रहीन विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम मित्राय की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म कपड़े, कंबल, एंपलीफायर और बेडशीट आदि वितरित किए गए। जरूरत के उपहार पाकर दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

फाउंडर विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने कहा कि असहाय लोगों की सेवा कर मन को जो संतुष्टि मिलती है, वह अनमोल है। भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयनित शोभराज चौधरी ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में राजश्री शर्मा, काजल शर्मा, अभिषेक पाटनी, प्रकाश बेलानी, जया बेलानी, संजय गुप्ता, रामस्वरूप ओला और मनोज जोशी समेत मौजूद रहे।

पत्रिका और टीम मित्राय की सराहना

लुई-ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान के सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल ने पत्रिका की पहल और टीम मित्राय के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां जरूरतमंद बच्चों की जो मदद की गई है, वह काबीले तारीफ है। उन्होंने कहा कि एंपलीफायर से नेत्रहीन बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

-वहीं पिंक पैंथर्स ग्रुप की ओर से जमवारामगढ़ के रा.प्रा. विद्यालय शिवपुरी में विद्यार्थियों को जुराब और जूते वितरित किए गए। ट्रस्टी आलोक शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रकाश हरजानी, भास्कर शर्मा, मनीषा भगतानी, नेनसी और राजकुमार उपस्थित रहे।