
file photo
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आगामी 15 फरवरी से आयोजित होने वाला पत्रिका बुक फेयर युवाओं के लिए भी खास होगा। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें युवाओं को मिलेंगी। फेयर का आयोजन 23 फरवरी तक नौ दिन चलेगा।
युवाओं के लिए विज्ञान, टेक्नोलॉजी प्रबंधन, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर आधारित किताबें उपलब्ध होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सिविल सेवाओं, बैंकिंग एवं अन्य परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री और सीडी भी मेले में मौजूद रहेंगी।
फेयर में शिक्षण संस्थानों के बच्चे विजिट करेंगे। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के छात्र अपनी नॉलेज बढ़ाएंगे। इस बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों और लेखकों की उपस्थिति रहेगी। बड़े लेखकों से भी मिलने का मौका मिलेगा।
यहां अलग से फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां पुस्तक प्रेमी फेयर में व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे। प्रमुख लेखकों, कवियों और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित होंगे। इस मौके पर किताबों का विमोचन भी होगा। फेयर में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जहां बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर सकेंगे।
Published on:
13 Feb 2025 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
