
FILE PHOTO
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक पत्रिका बुक फेयर आयोजित किया जाएगा। यहां नौ दिन सिर्फ किताबों से ही बातें नहीं होगी बल्कि फन एक्टिविटीज का तड़का भी लगेगा।
फेयर में कई तरह की एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी। फेयर में भाग लेने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग इनका हिस्सा बन सकेंगे। फेयर में शिक्षण संस्थानों के बच्चे विजिट करेंगे। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के छात्र अपनी नॉलेज बढ़ाएंगे। इस बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों और लेखकों की उपस्थिति रहेगी। बड़े लेखकों से भी मिलने का मौका मिलेगा।
यहां अलग से फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां पुस्तक प्रेमी लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे। प्रमुख लेखकों, कवियों और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित होंगे। इस मौके पर किताबों का विमोचन भी होगा।
फेयर में आपको अपनी प्रतिभा को निखारने और बेहतर प्लेटफॉर्म पर आने का भी मौका मिलेगा। फेयर में रोज शाम सात से रात आठ बजे तक आरजे सूफी का शो आयोजित होगा। इसमें आपके ज्ञान को परखा जाएगा। आपकी नॉलेज के हिसाब से सवाल-जबाव किए जाएंगे। इतना ही नहीं, आरजे सूफी के साथ आपको रेडियो पर आने का भी मौका मिलेगा।
टग ऑफ वर्ड्स: क्विक-फायर डिबेट का धमाका: दो टीमें बनेंगी और उन्हें एक दिलचस्प डिबेट टॉपिक दिया जाएगा,
ऑथर मिस्ट्री गेम: कौन है यह लेखक?: एक प्रसिद्ध लेखक का नाम छिपा दिया जाएगा और प्रतिभागियों को हां/नहीं जवाब देकर उस लेखक के नाम का अंदाजा लगाना होगा।
लिटरेचर ट्रेजर हंट: क्लूज के पीछे भागो : बुक फेयर के अलग-अलग स्पॉट्स पर छिपे हुए कोट्स और लिटरेरी क्लूज को सॉल्व करो और अगले स्टेशन तक पहुंचो।
बुक श्राड्स : 2-3 लोगों की टीम बनेगी और एक व्यक्ति को मूक रहकर इशारों में प्रसिद्ध किताबों या पात्रों का अभिनय करना होगा।
कहानी एक्सप्रेस: 2 मिनट का स्टोरीटेलिंग बैटल: एक रेंडम थीम या तीन की-वर्ड्स दिए जाएंगे और प्रतिभागियों को 2 मिनट के अंदर एक छोटी, दिलचस्प कहानी बनानी होगी।
Published on:
14 Feb 2025 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
