23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Bulletin 11 February : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 11 February : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

2 min read
Google source verification
patrika bulletin todays programme employment and useful latest news

mandsaur


आज का सुविचार


हमारी किस्मत हमारे ही हाथों में है, यह लकीरें सिर्फ नाम की हैं... इरादे और मेहनत सही हों, तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती।



आज क्या ख़ास?


- राजस्थान विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन, राज्यपाल अभिभाषण पर वाद-विवाद, रीट पेपर लीक मामले में जारी रह सकता है सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध


- ख्वाजा साहब के 810वें उर्स में आज अदा की जाएगी बड़े कुल की रस्म, दोपहर बाद अदा की जाएगी जुमे की नमाज, बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे अजमेर दरगाह शरीफ


- देश-विदेश के पेलिएटिव केयर एक्सपर्ट्स की 29 वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आज जयपुर में, 15 देशों से 600 पेलिएटिव केयर एक्सपर्ट्स करेंगे पेलिएटिव केयर पर मंथन


- वर्ष 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराए गए 49 आरोपियों का आज होगा सजा का ऐलान, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दिए गए हैं दोषी करार


- हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण मामले में राज्य सरकार की सुप्रीम कोर्ट में अपील पर सुनवाई आज


- पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित, तो सीएम योगी आदित्यनाथ भी करेंगे रोड शो, गृहमंत्री अमित शाह का बरेली दौरा आज


- ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चौथी क्वाड समूह देशों की बैठक आज, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी हो रहे बैठक में शामिल


- भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा और अंतिम वनडे मैच, सीरीज में भारत को मिली हुई है 2-0 की अजेय बढ़त



काम की खबरें


- एयरटेल फिर महंगे कर सकती है मोबाइल टैरिफ प्लान, जून के बाद बढ़ सकते हैं दाम


- एम्स में इलाज के लिए एडमिट होने वालों को अब पहले कोरोना जांच नहीं करानी होगी, कोविड जांच की अनिवार्यता खत्म


- यूपी में पहले चरण में 60 फीसदी से अधिक मतदान, 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुई है वोटिंग, सबसे ज्यादा 69% वोट शामली में पड़े


- लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश


- कर्नाटक हिजाब मामले में सुनवाई 14 फरवरी तक टली, अदालत ने कहा, स्कूल-कॉलेज खोले जाएं, मामले का निपटारा होने तक धार्मिक चीजें पहनने पर जोर न दें स्टूडेंट


- केंद्र सरकार ने कार में सभी के लिए थ्री पॉइंट बेल्ट मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया है


- प्रसिद्ध खाटूश्यामजी लक्खी मेला 6 मार्च से, कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगावने वालों को ही प्रवेश


- जस्टिस भण्डारी बने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश


- सीए फाइनल का परिणाम घोषित, झुंझुनूं की राधिका बेरीवाला देशभर में अव्वल रहीं


- प्रदेश में सीएनजी बसें शुरू, पहली बस जयपुर से कोटा भेजी गई


- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 लेवल वन में दो वर्षीय डिप्लोमा धारकों को भर्ती में शामिल करेने के आदेश


- भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक के 48 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि


- राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 67 पदों पर भर्ती, 28 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि