16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद बोले, खुद की जिम्मेदारी से ही पॉलीथिन पर रोक संभव

Patrika Campaign : खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है, इस पर पाबंदी को लेकर जिम्मेदारों को अपने—अपने दावे किए जा रहे है।

2 min read
Google source verification
सांसद बोले, खुद की जिम्मेदारी से ही पॉलीथिन पर रोक संभव

सांसद बोले, खुद की जिम्मेदारी से ही पॉलीथिन पर रोक संभव

Patrika Campaign : जयपुर। खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है, इस पर पाबंदी को लेकर जिम्मेदारों को अपने—अपने दावे किए जा रहे है। बाजार और घर से अभी भी सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है, कैसे देश, प्रदेश के साथ राजधानी को इससे मुक्ति मिले और इससे होने वाले नुकसान से कैसे पर्यावरण और जानवरों को बचाया जा सके। इन सब मुद्दों को लेकर संवाददाता गिर्राज शर्मा ने जयपुर सांसद से मुलाकात बात की और उनसे सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और जिम्मेदारी को लेकर सवाल किए, उन्होंने कहा, आम जनता अपने कर्तव्यों को समझे और खुद संकल्पित होगी तो सिंलग यूज प्लास्टिक पर रोक संभव है।


सवाल : सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लग पा रही है, हमारा क्या दायित्व बनता है?
सांसद रामचरण बोहरा — पर्यावरण को दूषित करने में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहुत बड़ा योगदान है। मैं जयपुरवासियों से आग्रह करता हूं कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक का हर घर में उपयोग हो रहा है। लोग घरों से बचा खाना हो या कचरा पॉलीथिन में बाहर फेंक रहे है, जिसे गौ माता खाती है और वह अकाल मौत की शिकार हो रही है। केवल नगर निगम काम करें या सरकार ही काम करें, उस पर आश्रित नहीं होना चाहिए। हम सब का दायित्व बनता है कि सिंगल यूज प्लास्टिक काम में नहीं लें।

यह भी पढ़े : ये कैसी पाबंदी, बाजार से घर तक खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग

सवाल : पाबंदी के बाद भी बाजार में खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है, किसे जिम्मेदार मानते हैं?
सांसद रामचरण बोहरा — सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने जो प्रतिबंध लगा रखा है, उसकी पालना हम सबको करनी चाहिए। अगर कोई दुकानदार पॉलीथिन में सामान देता है तो उसे मना करना चाहिए। हम खुद इसके प्रति संकल्पित हो जाएंगे, प्रतिबद्ध हो जाएंगे तो ही इस पर प्रतिबंध हो सकता है। सरकार के भरोसे पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लग जाए, ऐसा नहीं सोचे। कई काम ऐसे होते हैं, जो हमारे खुद के करने से ही संभव होते है।

यह भी पढ़े : सिंगल यूज प्लास्टिक पर ये कैसा दिखावा, शहरी सरकार मौन, नतीजा सिफर

सवाल : देश में ऐसा कोई उदाहरण, जहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी केा लेकर बेहतर काम हुआ हो?
सांसद रामचरण बोहरा — मैं इंदौर जाकर आया हूं, वहां जिस प्रकार स्वच्छता का वातावरण है, जिस प्रकार वहां काम हो रहा है, ऐसा काम यहां भी हो जाए तो जयपुर शहर स्वच्छता आएगी और नगर निगम को आय भी मिलेगी। गौमाता को प्लास्टिक खाने को मिलती है, वह भी नहीं मिलेगी। इंदौर में वेस्ट टू वेल्थ पर अच्छा काम हो रहा है। वहां 400 बसें सीएनजी से चलती है।

यह भी पढ़े : आईएएस नवीन महाजन बोले, लोग इको फ्रेंडली सिटीजन के रूप में निभाएं जिम्मेदारी

सवाल : सिंगल यूज मुक्त शहर हो, इसको लेकर क्या किया जाए?
सांसद रामचरण बोहरा — लोगों केा खुद को संकल्पित होने की आवश्यकता है। मैं खुद ठीक हो जाउंगा, खुद ही घर के बाहर कचरा नहीं फैलाउंगा, सरकार पर आश्रित नहीं रहूंगा। इस प्रकार की आम धारणा डवलप होगी तो ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर पांबदी लगाने में सफल हो पाएंगे। लोग अपने कर्तव्यों को समझेंगे तो ही हमारा भारत, प्रदेश और जयपुर स्वच्छ होगा और रहने लायक शहर बन सकेंगे।