19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाल और धमाल के साथ रंग जमाने के लिए हो जाइए तैयार

Patrika Holi Celebration : राजस्थान पत्रिका की ओर से आगामी 23 मार्च शनिवार को पत्रिका के 69वें स्थापना दिवस और राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश जी की जयंती के उपलक्ष में होने वाली गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम के प्रवेश पास का वितरण शुक्रवार से शुरू होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 22, 2024

patrika_gate_holi_celebration.jpg

Holi 2024 : राजस्थान पत्रिका की ओर से आगामी 23 मार्च शनिवार को पत्रिका के 69वें स्थापना दिवस और राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश जी की जयंती के उपलक्ष में होने वाली गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम के प्रवेश पास का वितरण शुक्रवार से शुरू होगा। पत्रिका के जयपुर शहर में 14 वितरण केन्द्रों पर आमजन के लिए प्रात: 8 से 10.30 और सायं 4 से 6 बजे तक पास उपलब्ध रहेंगे।


कार्यक्रम की तैयारी कर रहे शोरगरों के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को आतिशी नजारों के साथ आसमान में रंगीन चक्र लहराते नजर आएंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन जवाहर सर्कल की पार्किंग में पार्क कर सकेंगे। प्रत्येक पास पर दो लोगों को प्रवेश मिलेगा। एक व्यक्ति को एक ही पास दिया जाएगा। पास प्राप्ति के लिए मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। पास पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेंगे।


कार्यक्रम में आने वाले लोग अपने वाहन जवाहर सर्कल में पीछे की तरफ गेट नंबर दो पर स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इस पार्किंग स्थल के भरने पर लोगों के वाहन जवाहर सर्कल पार्क बाहर सर्विस रोड पर एक तरफ पार्क हो सकेंगे।


- गोल्ड पास : अपेक्स सर्कल की तरफ जाने वाले मार्ग के नजदीक जवाहर सर्कल सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पत्रिका गेट के पास पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।


- सिल्वर पास : जवाहर सर्कल की तरफ सर्विस रोड कट से प्रवेश कर पार्किंग गेट नंबर 2 में पार्क हो सकेंगे। पार्किंग स्थल भर जाने पर पीछे की तरफ से जवाहर सर्कल सर्विस रोड में एक तरफ पार्क हो सकेंगे।


1. केसरगढ़ : जेकेलोन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग


2. चौड़ा रास्ता : दुकान नंबर 1617, फिल्म कॉलोनी, गोलेछा सिनेमा के सामने


3. सोडाला : अशोकपुरा, गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड


4. झोटवाड़ा: प्लाट नंबर 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली, पंखा


5. गोपालपुरा : प्लाट नंबर 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बाईपास, टोंक रोड


6. विद्याधर नगर : खंडेलवाल टावर के पास, ढेहर के बालाजी


7. मानसरोवर : बाढ़ देवरी गांव, शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन


8. सांगानेर : गौगियां पेट्रोल पंप के पीछे, शिव मंदिर के पास, शिव मंदिर


9. मालवीय नगर : यू.यू.67, कैलगिरी रोड, कैलगिरी हॉस्पिटल रोड


10. शास्त्री नगर : प्लाट नंबर 08, पीएनबी वाली पहली गली, पीतल फैक्ट्री के पास, शॉपिंग सेंटर के पास


11. टैगोर नगर : 25, भूरा पटेल नगर ए, शालीमार बाग के पास, चित्रकूट


12. जगतपुरा : राधा गोविंद नगर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआइ एटीएम के पास


13. पांच्यावाला : प्लाट नंबर 92, श्याम एनक्लेव, पूनम मार्केट के पीछे, सिरसी रोड


14. झालाना : पत्रिकायन, 5 ई, झालाना संस्थानिक क्षेत्र

यह भी पढ़ें :अब यदि यातायात नियम तोड़ा तो जिंदगी भर के लिए निरस्त हो जाएगा लाइसेंस, 1 अप्रैल से हो रहे ये बड़े बदलाव