21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका इग्नाइटर्स समारोह का आगाज आज से, होनहार विद्यार्थी होंगे सम्मानित

Patrika Igniters Function : राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स-2024 समारोह का आगाज शनिवार को शाम 4 बजे ओटीएस चौराहे के पास विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 13, 2024

Rajasthan Patrika : राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स-2024 समारोह का आगाज शनिवार को शाम 4 बजे ओटीएस चौराहे के पास विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा। इस समारोह में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान होगा।

16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इनका चयन कर लिया गया है। इन विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल है। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903, 9772201211 पर संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक निम्स यूनिवर्सिटी है। पावर्ड बाय विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी और सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवं ग्रामोत्थान, नॉलेज पार्टनर कॅरियर काउंसलिंग समिति, भारतीय सीए संस्थान, आइएएस-आरएएस एक्सपर्ट सम्यक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट हैं। गिफ्ट पार्टनर टिस्टाबेने है।

ये रहेंगे मुख्य अतिथि

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप के अलावा निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. पंकज सिंह, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बगड़िया मुख्य अतिथि होंगे।

ख्यातनाम शख्सियतों से होगी मुलाकात

चार दिवसीय समारोह में शामिल स्टूडेंट देश की ख्यातनाम शख्सियतों से मुलाकात कर सकेंगे। विषय विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचारों के बारे में जानकारियां देंगे। जिनसे कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्रों की भविष्य की राह आसान हो सकेगी। बच्चे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वहां क्या संभावनाएं हैं, शिक्षाविदों के जरिये जान सकेंगे।

सेमिनार कल

सम्यक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को एक सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें एक्सपर्ट आइएएस-आरएएस परीक्षाओं की बच्चों को जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : CID अफसर का विधवा महिला के साथ था अवैध संबंध, शादी का दबाव बनाने पर मारने की रची ऐसी साजिश कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश