24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika in education school olympics-20 से अधिक खेल प्रतियोगिता, 200 से अधिक स्कूल ,10000 विद्यार्थी कर रहे पार्टिसिपेट

राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन पाई स्कूल ओलंपिक्स का आगाज सोमवार सुबह एसएमएस स्टेडियम में हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 07, 2022

Patrika in education school olympics-20 से अधिक खेल प्रतियोगिता, 200 से अधिक स्कूल ,10000 विद्यार्थी कर रहे पार्टिसिपेट

,,Patrika in education school olympics-20 से अधिक खेल प्रतियोगिता, 200 से अधिक स्कूल ,10000 विद्यार्थी कर रहे पार्टिसिपेट

राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन पाई स्कूल ओलंपिक्स का आगाज सोमवार सुबह एसएमएस स्टेडियम में हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि हर स्टूडेंट को गेम्स में पार्टिसिपेट करना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स से आह़्वान किया कि वह किसी भी एक गेम को अपनाएं और अपना लक्ष्य तय करें कि उन्हें उस गेम में ओलम्पिक मेडल लेना है। सरकार भी स्पोट्र्स को बढ़ावा देर ही है। उन्होंने कहा कि हाल में ही सरकार ने ग्रामीण खेल ओलम्पिक करवाए थे और अब पत्रिका यह खेल ओलम्पिक करवा रहा है जिससे मुझे विश्वास है कि बच्चे पढ़ाई के साथ अब खेलों में भी आगे आएंगे और हमें ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ी प्राप्त होंगे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को उल्लेख करते हुए स्टूडेंट्स से कहा कि उठो, जागो और तब तक लगे रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।
200 से ज्यादा विद्यालयों की टीम ले रही भाग
गौरतलब है कि पाई स्कूल ओलंपिक्स में हजारों की संख्या में विद्यार्थी मैदान पर जीत के जज्बे के साथ उतरे हैं। खेलों के इस महाकुंभ में 20 से ज्यादा खेलों का रोमांच दिखाई देगा। इस आयोजन में 200 से ज्यादा विद्यालयों की टीम भाग ले रही हैं। ओलम्पिक में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों से सुबह से ही स्टेडियम में पंहुचना शुरू कर दिया था। अपने स्कूल की स्पोट्र्स यूनिफॉर्म में यह स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कोविड के कारण लंबे समय से वह स्पोट्र्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेट नहीं कर पाए थे लेकिन अब पाई ने उन्हें यह प्लेटफॉर्म दिया है जिसमें वह अपना टैलेंट दिखा पाएंगे। उद्घाटन समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

20 से अधिक गेम्स शामिल
पाई स्कूल ओलम्पिक में स्पोट्र्स एथलेटिक्स कैटेगरी में 100,200,400,800 मीटर रिले और 4 गुणा 100, 4 गुणा 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाईजम्प, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, सहित टग ऑफ वॉर, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबलटेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, सहित 20 से अधिक गेम आयोजित किए जा रहे हैं ओलम्पिक में सबसे अधिक पार्टिसिपेट करने वाले
स्टूडेंट्स के स्कूल, सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कूल और स्टूडेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का वेट टेस्ट कर उन्हें श्रेणीवार विभक्त किया गया इसके बाद स्टेडियम के विभिन्न स्पोट्र्स प्रतिस्पद्र्धाओं काआगाज हुआ।