
पत्रिका जागो जनमत अभियान के तहत विजन-2030 कार्यक्रम: सर्व समाज और संगठन बोले- सुविधाओं से संपन्न हो हमारा राज्य, शांति-अमन और सुरक्षा का हो विश्वास
जयपुर. पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत मोती डूंगरी रोड पर विजन-2030 पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व समाज के सामाजिक संगठनों और युवाओं ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि विकास को प्राथमिकता देने वाले और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि को चुना जाए। सभी ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान की सराहना की। संचालन करते हुए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान और मतदान के महत्व के बारे में बताया।
गांधीवादी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि राजस्थान भष्ट्राचार, बेरोजगारी और नशा मुक्त बने। साथ ही सद्भाव के लिए जाना जाए। अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव डॉ. संजय माधव ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसी सुविधाएं शहरों से लेकर गांव ढ़ाणियों तक पहुंचें। सांगानेर विकास नागरिक मंच के महासचिव राजेन्द्र कुंभज ने कहा कि चिकित्सा समेत अन्य सुविधाओं को लेकर राष्टीय स्तर पर नीतियां और कानून बनाए जाने की जरूरत है।
जनसम्प्रभुता संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि ऐसा राज्य हो जिसमें जनता के लिए बनाई गई नीतियों में आम आदमी की भागीदारी हो। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने कहा कि भविष्य में सरकार यह सुनिश्चित करें कि राज्य अपराध मुक्त हो, साथ ही प्रत्येक नागरिक को शांति-अमन और सुरक्षा का विश्वास हो। रमन यादव ने कहा कि युवाओं के लिए ऐसी व्यवस्था हो कि प्रत्येक हाथ को रोजगार मिले और समानता के अवसर पैदा हों। कार्यक्रम के अंत में मतदान करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की शपथ ली।
अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा बड़ा मुद्दा, हेट स्पीच के खिलाफ कानून बने
जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा कि भविष्य में अल्पसंख्यक समाज के लिए सामाजिक सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है। मसीह शक्ति समिति के अध्यक्ष फादर विजय पॉल सिंह ने कहा कि प्रशासन और खासकर पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करें। ईसाई समाज की कब्रिस्तान समेत अन्य समस्या को दूर किया जाए। रिफाह चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्टेट प्रेसीडेंट नईम रब्बानी ने कहा कि बच्चों को सिलेबस के माध्यम से भारत की गंगा-जमुनी तहजीब के बारे में पढ़ाया जाए। आॅल इंडिया मिल्ली काउंसिल के एडवोकेट सरवर आलम ने कहा कि हेट स्पीच के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए। एडवोकेट मुजाहिद अख्तर ने कहा कि पिछड़ों की तर्ज पर अल्पसंख्यकों को छात्रवृति दी जाए।
Published on:
03 Nov 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
