लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू की गई पत्रिका जनादेश यात्रा के रथ बुधवार को शहर के जिस विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, वहां लोगों में उत्साह दिखाई दिया। रथ पर सवार पत्रिका प्रतिनिधियों ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से संवाद किया और उनको वोट का महत्व समझाया। सीनियर सिटीजन ने पत्रिका के इस अभियान की तारीफ की और कहा कि इस अभियान से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।
सराहनीय अभियान है। मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वोटर के मन में उत्साह है। ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा तो अच्छी सरकार बनेगी। लोग अपने मुद्दे और समस्याओं को निस्तारण के लिए मतदान करेंगे।-अभिषेक शर्मा, समाजसेवी
मतदाताओं को प्रेरित करेगी यात्रा
यह यात्रा लोगों को मतदान करने और सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगी। मैं नियमित रूप से पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के अग्रलेख पढ़ता हूं और उनके लेख भी जनमत बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं।
-सम्पत सरल, हास्य कवि
जयपुर शहर में ये मुद्दे आए सामने
– खेलकूद के मैदानों की कमी
– चिकित्सीय सुविधाओं का अभाव
– मुख्य बाजारों में अव्यवस्थित ट्रैफिक
– पेयजल की किल्लत
– सीवर लाइन का इंतजार