30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी पंजीकृत मदरसों से अब नहीं वसूला जाएगा पांचवी बोर्ड परीक्षा शुल्क

इस मामले को लेकर राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ और मदरसों की संयुक्त संस्था मदरसा अल फलाह तंजीम के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर सरकारी पंजीकृत मदरसों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखने की मांग की थी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

May 09, 2022

इस मामले को लेकर राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की।

इस मामले को लेकर राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की।

जयपुर. पांचवी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत मदरसों को परीक्षा शुल्क से मुक्त करने के आदेश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी मदरसों से भी परीक्षा शुल्क के नाम पर 40 रूपए प्रति छात्र वसूल रहा था। जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों को इस शुल्क से मुक्त रखा गया है। ऐसे में सरकारी पंजीकृत मदरसों के संचालकों की मांग थी कि मदरसों के विद्यार्थियों को भी इस शुल्क से मुक्त रखा जाए।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे मंत्री के पास...
इस मामले को लेकर राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ और मदरसों की संयुक्त संस्था मदरसा अल फलाह तंजीम के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर सरकारी पंजीकृत मदरसों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखने की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर मदरसा बोर्ड के तत्कालीन सचिव हरिताभ कुमार आदित्य ने भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि पंजीकृत मदरसों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ाई करते हैं, ऐसे में इन्हें सरकारी स्कूलों की भांति परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा जाए। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पंजीकृत मदरसों की 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए परीक्षा शुल्क माफ करने के आदेश जारी किए। मदरसा अल फलाह तंजीम के अध्यक्ष रफीक गारनेट और नाहरी का नाका स्थित मदरसा जामिया तैयबा के संचालक कारी मोहम्मद इसहाक का कहना है कि समाज की सरपरस्ती में चलाए जा रहे मदरसों का उद्देश्य कमाना नहीं है, बल्कि बच्चों को तालीम देना है। ऐसे में सरकारी मदरसों को दी गई इस राहत का हम स्वागत करते हैं।


25,674 विद्यार्थियों की फीस की बचत होगी

इस मामले को लेकर हमने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की थी। परीक्षा शुल्क मुक्ति से 25,674 गरीब विद्यार्थियों की फीस की बचत होगी। पंजीकृत मदरसे सरकारी देखरेख में ही चलते हैं। ऐसे में हम जरूरतमंद बच्चों के लिए शुल्क माफी की मांग कर रहे थे।

अमीन कायमखानी, संरक्षक
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ