
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: RU में कुलपति ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, बोले- पत्रिका का ये बीड़ा बहुत सराहनीय
जयपुर. पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान पत्रिका ने पत्रिका मित्र अभियान के माध्यम से जो बीड़ा उठाया है। वो बहुत सरहनीय है। इस अभियान में राजस्थान विश्वविद्यालय और छात्र पूरी तरह अपनी भागीदारी निभाएंगे। ये कहना है राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन का। जिन्होंने शनिवार को विश्वविद्यालय में स्थित कुलपति निवास में परिंडे बांधकर इस अभियान को विश्वविद्यालय में शुरू किया।
पत्रिका के इस अभियान की काफी जरूरत
मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सभी को परिंडे वितरित किए गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से पक्षियों को बड़ी राहत मिल रही है। डिप्टी रजिस्ट्रार (शोध) अरविंद शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में पत्रिका के इस अभियान की काफी जरूरत है।
नाट्य विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान दें। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में लगाए गए परिंडों में दानी-पानी डालने की जिम्मेदारी एनएसएस के वालिंटियर्स और विवि के कर्मचारियों को सौंपी जाएगी।
अभियान में विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष बजरंग सैन, महासचिव सुभाष राठी, समाजसेवी बुद्धिराम मान, छात्र नेता रमेश भाटी, रोहिताश मीणा, अमरदीप, जितेन्द्र मीणा, लोकेंद्र सिंह, विद्यार्थी निधि चौहान, मंजीत, स्वाति, सुनील, प्रीति, कुश शर्मा, राहुल और फाउंडेशन से डॉ.विनीत शर्मा समेत अन्य कई लोगों ने परिंडे बांधकर इस अभियान में भागीदारी निभाई।
इस दौरान सभी ने परिंडे बांधकर पक्षी मित्र बनने का संकल्प लिया।
देखें वीडियो...
Published on:
23 Apr 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
