
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान : पत्रिका से प्रेरित होकर लिया प्रण, रोज देंगे परिंडों में दाना-पानी
जयपुर. 'राजस्थान पत्रिका ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। पिछले 25 सालों से इसका पाठक हूं। पत्रिका समाज को सरोकार के काम करने की प्रेरणा देता है।' ये कहना है एसीपी सदर संजय आर्य का जिन्होंने मंगलवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बनीपार्क स्थित गुलाब उद्यान में हुए कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरुरत है।
गुलाब उद्यान समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत कर परिंडे बांधे। सभी ने पत्रिका के इस अभियान से प्रेरित होकर प्रण लिया कि रोज परिंडों में दाना-पानी देंगे। समिति के अध्यक्ष पी.डी. बाघला ने पक्षियों के महत्व पर प्रकाश डाला। समिति के उपाध्यक्ष आर.एन. गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता, अरविंद भट्टर, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सीमा गुप्ता, राजेश सिंघवी, निर्मल जैन, राकेश बागड़ा, दिनेश डाबी और योगेन्द्र पाठक समेत अन्य मौजूद रहे। परिंडे वितरित भी किए गए।SA
Published on:
18 Apr 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
