
पाई स्कूल ओलम्पिक- स्कूली प्लेयर्स लगा रहे विनर बनने के लिए दमखम
एसएमएस स्टेडियम में चल रहे पाई स्कूल ओलम्पिक में स्कूली प्लेयर्स ने विनर बनने के लिए अपना दमखम दिखाया। एसएमएस स्टेडियम का हर कोना खेल के बढ़ते वर्चस्व को बयां कर रहा था, जहां स्कूली स्टूडेंट्स पदक जीतने के इरादे से मैदान में अपना दम दिखा रहे थे। मौका था राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से चल रहे पाई स्कूल ओलम्पिक का। राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के सहयोग से आयोजित टूर्नामेंट में स्पोट्र्स का क्रेज जहां स्टूडेंट्स की फिटनेस को बयां कर रहा है वहीं स्पोट्र्स टैक्निक्स के प्रति स्टूडेंट्स की गंभीरता भी बतौर प्लेयर उन्हें आकर्षित कररही है। इंटरनेशनल लेवल के कोच के निर्देशन में स्टूडेंट्स अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
20 से अधिक गेम्स शामिल
पाई स्कूल ओलम्पिक में स्पोट्र्स एथलेटिक्स कैटेगरी में 100,200,400,800 मीटर रिले और 4 गुणा 100, 4 गुणा 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाईजम्प, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, सहित टग ऑफ वॉर, बॉलीबॉल,बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, हॉकी,बैडमिंटन, जूडो, खो.खो,कबड्डी, हैंडबॉल, सहित 20 से अधिक गेम आयोजित किए जा रहे हैं । ओलम्पिक में सबसे अधिक पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स के स्कूल सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कूल और स्टूडेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
Published on:
08 Nov 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
